आझाद हिंद एक्सप्रेस का स्टॉपेज, मंत्री एकनाथ शिंदे से की मांग

छात्रों की होगा लाभ
बुलंद गोंदिया। (आमगांव)- आमगांव के विजयालक्ष्मी सभागृह में 13 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में नगरविकास व सार्वजनिक बांधकाम मंत्री एकनाथ शिंदे को आझाद हिंद एक्सप्रेस के आमगांव रेलवे स्टेशन पर स्टापेज के लिये डी.आर.यू.सी.सी सदस्य रितेश किशोरीलाल अग्रवाल ने ज्ञापन सौंपकर मांग की । आमगांव रेलवे स्टेशन में दोपहर के समय कोई भी सवारी गाड़ी नहीं होने के कारण यात्री व दूरदराज क्षेत्र की आदिवासी समुदाय के को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऊपर से कोरोना काल के चलते राज्य सरकार की बस सेवा भी खंडित होने के कारण यात्री परेशान हो रहे है। साथ ही गोंदिया, नागपुर, वर्धा, मुंबई, पुणे आदि स्थानों पर अपनी शिक्षा क्षेत्र के आवश्यक काम तथा उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु जाने के लिए क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी बंधुओं को गोंदिया से एक्सप्रेस गाड़िया पकड़ने के लिए 3 से 4 घंटे से अधिक का समय व 75 से 80 किलोमीटर की दूरी के साथ ही 200 से 300 रुपये का अधिक आर्थिक भार भी सहन करना पड़ रहा है। इसीलिए आमगांव रेलवे स्टेशन से लगभग 1.15 बजे के दरम्यान आझाद हिंद एक्सप्रेस का स्टापेज मिलता हैं तो कई वर्षों की इस जटिल समस्या से निजात मिलने के साथ साथ नागरिकों को व व्यापारी वर्ग की भी इसका लाभ मिल सकेगा ।

Share Post: