जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में युवा सप्ताह का शुभारंम

क्रीड़ा व युवा सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे अंतर्गत व जिल्हा क्रीड़ा परिषद, गोंदिया द्वारा आयोजित
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला क्रीड़ा संकुल मे राज माता जिजाऊ व स्वामी विवेकानंद इनकी जयंती के उपलक्षय मे जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में युवा सप्ताह का शुभारंम किया गया। इस अवसर पर मंच पर तहसील क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र शिंदे की अध्यक्षता मे प्रवीण कुमार न.मा.द महाविद्यालय, सामनाथ खांडे आई.बी.डिपार्टमेंट,ए.बी.मरसकोले क्रीड़ा अधिकारी, नाजुक उइके राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक, सेंसई विशालसिंग ठाकुर जिला अध्यक्ष कुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन उपस्थित थे। मंच पर आसीन अतिथियों का स्वागत प्रशिक्षक विनेश फूंडे क्रीड़ा शिक्षिका रवीना राजपूत, माधुरी परमार द्वारा किया गया l व सभी अतिथियों ने उपस्थित वालीबॉल, कुडो,तलवारबाजी, स्केटिंग के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया व राज माता जिजाऊ व स्वामी विवेकानंद उनकी जीवनी के बारे अवगत कराया l मंच सचालन व आभार प्रदर्शन क्रीड़ा शिक्षक अंकुश गजभिये द्वारा किया गया।

Share Post: