प्रकल्पग्रस्त व स्थानीय नागरिकों को नौकरी से निकालने पर ग्रामीणों ने बिरसी विमानतल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन मांगे पूरी ना होने पर करेंगे आंदोलन
बुलंद गोंदिया। महेंद्र गजभिए गोंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम बिरसी विमानतल प्रकल्प का विस्तारीकरण वर्ष 2007 से शुरू किया गया। प्रकल्प के शुरू होने पर स्थानीय नागरिकों को व प्रकल्पग्रस्त को अधिक से अधिक रोजगार देने का आश्वासन जनप्रतिनिधियों व विमानतल प्रशासन द्वारा दिया गया था। जिसके अनुसार अनेक बेरोजगार युवकों को सुरक्षाकर्मी के रूप नियुक्ति दी गई थी। लेकिन गत दिनों उन्हें नौकरी से निकाला गया जिससे उनके समक्ष बेरोजगारी का संकट निर्माण हो गया है। विमानतल प्रशासन व निर्देशक की इस कार्रवाई के खिलाफ नागरिकों व प्रकल्पग्रस्त द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को निवेदन देकर मांग की प्रकल्पग्रस्त को तत्काल काम पर रखा जाए तथा विमानतल के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए उनकी यह मांग पूरी न होने पर नागरिक व विशाल सुरक्षा ठेकेदारी मजदूर संघ द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी।

Share Post: