भारत सरकार के उपक्रम तहत शुरू की गई बोधिपालो निधि लिमिटेड क्रेडिट सेवा

सड़क अर्जुन के ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की सुविधा के लिए होगी निधि उपलब्ध
बुलंद गोंदिया। (अनिल मुनिश्वर)- सड़क अर्जुनी वार्ड नंबर15 में भारत सरकार के फंड इनिशिएटिव के तहत एक क्रेडिट सेवा, बोधिपालो निधि लिमिटेड का उद्घाटन राज्य के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री इंजी राजकुमार बडोले के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बडोले ने कहा कि बोधि पालो निधि लिमिटेड अपने सदस्यों और नागरिकों को कम ब्याज दर की धनराशि प्रदान करेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा।इस अवसर पर गोंदिया के नगराध्यक्ष अशोक इंगले, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी नीरज जांगरे, पूर्व विधायक हेमंत पटले, जीवन जगनित, गजानन डोंगरवार, दीपक नीलावर, शेषराव गिरिपुंज, रचना गहाणे, शारदा बडोले, उमाकांत ढेंगे , अशोक लांजे, अशोक लांजे, अशोक लंजे गिरिधारी हत्तीमारे , कविता रंगारी शीला भंडारकर, प्रशांत शहारे बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद शिशिर येडे ने किया।

Share Post: