भरनोली जंगल परिसर में नक्सलियों द्वारा हमले के लिए छुपाया गया विस्फोटक बरामद

पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में गोंदिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चुनावों के दौरान पुलिस दल पर हमला करने का उद्देश्य
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद से नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के नेतृत्व में निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा हमला करने के उद्देश्य से छुपाया गया विस्फोटक पदार्थ बरामद किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत 10 जनवरी को अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की केशोरी पुलिस थाना अंतर्गत जंगल परिसर में आगामी ग्राम पंचायत व जिला परिषद चुनाव के दौरान पुलिस दल पर हमला कर जान से मारने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा विस्फोटक सामग्री छुपाई गई है। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ,अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी देवरी जालिंदर नालकुल के नेतृत्व में सी-60 पथक नवेगांव बांध, सशस्त्र चौकी भरनौली के अधिकारी, बी. डी. डी. एस पथक, स्वान पथक के माध्यम से अभियान चलाया गया। जिसमें भरनोली जंगल परिसर के बोरटोला से धानोरी पहाड़ी के उतार भाग में पत्थरों के बाजू में संदेहास्पद वस्तु पाए जाने पर जिसकी जांच किए जाने पर एक जर्मन डब्बा 10 किलो की छमता का जिसमें काले रंग का विस्फोटक पाउडर, लोहे के खिले, कांच, वायर पाया गया। उपरोक्त साहित्य जप्त कर पुलिस थाना केशोरी में अपराध क्रमांक 6/2021 धारा 307 सहायक धारा 18, 20, 23 यू. ए. पी. ए सहायक धारा 4, 5 भारतीय विस्फोटक कानून के तहत नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया तथा आगे की जांच उपविभागीय पोलीस अधिकारी देवरी जालिंदर नालकुल कर रहे हैं। उक्त अभियान पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंदर नालकुल, केशोरी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक इंगले भरनौली सशस्त्र चौकी के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस उपनिरीक्षक मारण, नागरे,सी – 60 कमांडो पथक नवेगांव बांध, बी. डी. डी. एस पथक गोंदिया के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की गई जिनका अभिनंदन पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।

Share Post: