भंडारा चिकित्सालय आग की घटना में दोषियों पर निश्चित ही होंगी कार्रवाई- प्रफुल्ल पटेल

बुलंद गोंदिया। भंडारा के शासकीय जिला चिकित्सालय में शनिवार की सुबह हुई आग की घटना के पीड़ितों से रविवार 10 दिसंबर को सांसद प्रफुल्ल पटेल ने मिलकर आश्वासन दिया। इस घटना की संपूर्ण जांच की जाएगी तथा दोषियों पर निश्चित ही कार्यवाही होंगी, तथा भविष्य में इस घटना के पुनरावृति ना हो इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से भी चर्चा की गई है। उसके पश्चात घटित घटना के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से समीक्षा सभा के दौरान अधिकारियों से संपूर्ण जानकारी ली। तथा चिकित्सालय प्रशासन द्वारा फायर ऑडिट की ओर अनदेखी किए जाने पर कड़ी फटकार लगाई तथा निर्देश दिया कि मरीजों की चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेंगी।भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो इस पर कड़े इंतजाम किए जाने का निर्देश दिये। तथा घटना में मृत बालकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े, विधायक राजू भाऊ कारेमोरे, धनंजय दलाल, सरिता मदनकर, यशवंत सोनकुसरे, हेमंत महाकालकर, राजू सलाम, रविंद्र वानखेडे, आरजू मेश्राम, मंजूषा बुराडे, उमेश ठाकरे, दुर्गा गभने, प्रदीप सुखदेवे, दयानंद नखाते, गणेश चौधरी, गणेश बानेवार, अरुण अंबादे, जिलाधिकारी संदीप कदम, जिला शल्य चिकित्सक प्रमोद खंडाते, पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत उईके आदि उपस्थित थे

Share Post: