भंडारा चिकित्सालय आग प्रकरण में तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने

मृत मासूमों के पालकों को 5 लाख की सहायता की घोषणा
बुलंद गोंदिया।( मुंबई) भंडारा जिले के शासकीय जिला चिकित्सालय के एस.एन.सी.यू कक्ष में लगी आग से 10 नवजातो की मौत के मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रशासन को निर्देश दिया कि इसकी तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही मृत मासूमों के परिजनों को 5 लाख रुपएकी आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की साथ ही इस घटना में बचाए गए साथ बालकों का बिना किसी लापरवाही के उपचार करने का निर्देश दिया है। इस मामले में जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ,स्वास्थ्य राज्यमंत्री राजेंद्र पाटील तथा जिलाधिकारी से चर्चा कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। तथा जानकारी दी कि नागपुर अग्निशमन अभियंत्रिकी महाविद्यालय के विशेषज्ञ, विद्युत विभाग के अधिकारी भंडारा में उपस्थित है तथा आग के कारणों का पता कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान समय में राज्य की पूरी स्वास्थ्य यंत्रणा कोरोना से लड़ रही है। लेकिन इसके चलते चिकित्सालय की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेंगी ऐसी दुर्घटना भविष्य में ना हो इसके लिए पूरे राज्य के चिकित्सालय का फायर ऑडिट व्यवस्थित हुआ या नहीं इसकी जांच तत्काल की जाए।

Share Post: