तिल्ली मोहगांव के शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र को किया सील

किसान युवा क्रांति संघटना के सैकड़ों किसानों ने की थी शिकायत
बुलंद गोंदिया। गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिल्ली मोहगांव की तालुका शेती उद्योग साधना सामग्री बहुउद्देशीय सहकारी संस्था के शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र में भारी गड़बड़ी किए जाने की शिकायत 7 जनवरी को किसान युवा क्रांति संघटना व सैकड़ों किसानों द्वारा जिला मार्केटिंग अधिकारी को पत्र देकर जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसके चलते 8 जनवरी को जिला मार्केटिंग अधिकारी द्वारा संस्था के गोदाम को सील किया गया। विशेष यह है कि 8 जनवरी की सुबह एक ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 35 जी 3961आमगांव तहसील के ग्राम जामखारी के एक व्यापारी का 80 बोरा धान संस्था में बिक्री के लिए लाया गया था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर हजारों की संख्या में किसान जमा हो गए व कार्रवाई की मांग की जनता नेतृत्व किसान युवा क्रांति संघटना के तहसील अध्यक्ष लोकचंद बिसेन ने करते हुए पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग की। जिसके पश्चात शाम को उपरोक्त ट्रैक्टर गोरेगांव पुलिस थाने में जमा करवाया गया। लेकिन कुछ ही समय पश्चात छोड़ दिया गया इस मामले में लोकचंद बिसेन नें आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव व जिला मार्केटिंग अधिकारी द्वारा पैसे की मांग किए जाने के चलते ट्रैक्टर को छोड़ा गया। हालांकि संस्था को सील तो किया गया है लेकिन यदि जांच निष्पक्ष नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में जब प्रभारी जिला मार्केटिंग अधिकारी अजय बिसेन से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। उल्लेखनीय है कि गोंदिया जिले में शुरू शासकीय आधारभूत खरीदी केंद्रों में से अधिकांश केंद्रों में भारी पैमाने पर गड़बड़ी सामने आए आती है। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते जांच के नाम पर लीपापोती कर मामले को दबा दिया जाता। तथा फिर से उन्हें संस्थाओं को खरीदी करने का अधिकार दिया जाता है। जिससे किसानों की लूट निरंतर चलती रहती , साथ ही शासन को भी प्रतिवर्ष इन संस्थाओं के माध्यम से करोड़ों रुपए का चुना लगाया जाता है।

Share Post: