कोरोना योद्धाओं का तिरोड़ा पत्रकार संघ ने किया सत्कार

पत्रकार दिन के आयोजित कार्यक्रम में
बुलंद गोंदिया।( संवाददाता तिरोड़ा)- आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती पत्रकार दिवस के अवसर पर तिरोड़ा तहसील पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सत्कार किया गया। जिसमें कोरोना कॉल के दौरान जिम्मेदारी से कार्य करने वाले तहसील कार्यालय तिरोड़ा के वरिष्ठ लिपिक स्वर्गीय सुरेश हुमने, स्वर्गीय पटवारी रविंद्र मेश्राम, स्वर्गीय पटवारी परसराम मरसकोल्हे, के परिजनों का सत्कार किया गया। तथा इसके साथ ही तिरोड़ा के पटवारी नरेश उगांवकर, तथा निजी चिकित्सालय में कोविड सेंटर शुरू कर सेवा देने वाले दया चिकित्सालय के डॉ संदीप मेश्राम, उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर चंद्र किशोर पारधी, परिचारिका शिप्रा खाडे, स्वास्थ्य सेवक मिलिंद ठमके, स्वास्थ्य सेविका एम.बी बिसेन, नगर परिषद तिरोड़ा के अंकुश खोबरागडे, अभिमन्यु गुणेरिया, कुणाल लोंगबासे, नितेश वाल्मिक, संतोष बोहने, मुंडीकोटा के सरपंच कमलेश अथिलकर, सिंधी पंचायत के दीपक पुरुषलानी व संगठन का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष पत्रकार सुरेंद्र भांडारकर, प्रमुख अतिथि विधायक विजय रहांगडाले, पूर्व विधायक भजन दास वैद्य, दिलीप बंसोड, नगराध्यक्ष सोनाली देशपांडे, पार्षद सुनील पालांदुरकर, ए.पी.एम.सी सभापति चिंतामन रहांगडाले, योगेंद्र भगत, तहसीलदार प्रशांत घोरूडे, वैद्यकीय अधीक्षक डॉक्टर हिम्मत मेश्राम, पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी, उपस्थित थे ।कार्यक्रम की प्रस्तावना सचिव विजय खोबरागड़े ने रखा, आचार्य बलशास्त्री जांभेकर का जीवन परिचय देवानंद सहारे तथा संचालन मुकेश अग्रवाल ने किया। आभार प्रदर्शन लक्ष्मी नारायण दुबे ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए पत्रकार संघ के नितिन आगाशे, डी.आर गिरेपुंजे, अध्यक्ष हुपराज जमाई वार, राधेश्याम नागपुरे, स्वप्निल सहारे, नीलकंठ साकूरे, सचिन ढबाले, डॉक्टर संजय जगने, कमल कापसे, पंकज देहलीवाल, अतीत डोंगरे, मनोहर नंदनवार, हितेंद्र जांभुलकर , हितेश राहंगडालें, अमरदीप बढ़गे, राजू चामट, अजय नंदागवली, प्रदीप सहारे व सभी सदस्यों ने सहयोग किया।

Share Post: