खरीदी केंद्र में व्यापारियों का धान खरीदी, कार्रवाई की मांग को लेकर डी.एम.ओ ऑफिस में किसानों का हंगामा

कार्रवाई ना होने पर आमरण अनशन की किसान युवा क्रांति संघटना ने दी चेतावनी
बुलंद गोंदिया। गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले तिल्ली- मोहगांव मोहगांव की सहकारी संस्था तालुका- शेती उद्योग बहुउद्देशीय सहकारी संस्था के शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र में अध्यक्ष सचिव व ग्रेडर द्वारा मनमानी कर किसानों का धान ना खरीदते हुए व्यापारियों के धान की खरीदी की जा रही है। तथा किसानों को 1 महीने से अधिक समय तक रोका जा रहा है। साथ ही किसानों के सातबारा व सम्मती पत्र ऑनलाइन नहीं करना, किसानों को धान के लिए बारदाना ना देना, शासन के नियमानुसार वजन नहीं करना जिसमें 2 से 3 किलो अधिक तोलना जिसका विरोध करने पर धमकी देना तथा किसानों से 11रु प्रति कट्ठा भाड़ा व 8 रु हमाली लेकर शासन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए किसान युवा क्रांति संघटना व सैकड़ों किसानों द्वारा 7 दिसंबर को जिला मार्केटिंग विभाग के कार्यालय में पहुंचकर निवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिस पर डी.एम.ओ द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया लेकिन किसानों द्वारा तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। तथा इस संदर्भ में जिला अधिकारी को भी पत्र दिया गया यदि 2 दिनों में जांच कर कार्रवाई नहीं हुई, तो सैकड़ों किसानों द्वारा डी.एम.ओ ऑफिस के समक्ष आमरण अनशन किए जाने की चेतावनी किसान युवा क्रांति संघटना के तहसील अध्यक्ष लोकेश बिसेन व सैकड़ों किसानों द्वारा दी गई। आंदोलन के दौरान भारी संख्या में किसान उपस्थित थे ।
इस मामले में प्रभारी जिला मार्केटिंग अधिकारी अजय बिसेन ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कर दोषी पाए जाने पर संस्था पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share Post: