बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य में 4 नवंबर2025 को राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर परिषद और नगर पंचायत के आम चुनाव घोषणा करते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसी के अंतर्गत आयोजित पत्र परिषद में जिलाधिकारी प्रजीत नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण पारदर्शक रूप से करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सज्ज है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा स्थानीय निकायों नगर परिषद और नगर पंचायत की चुनाव की घोषणा करने के पश्चात गोंदिया जिले में दो नगर परिषद गोंदिया व तिरोडा तथा सालेकसा व गोरेगांव नगर पंचायत के चुनाव होंगे जिसे लेकर जिलाधिकारी प्रजीत नायर द्वारा बुधवार 5 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आदर्श अचार आधार संहिता लागू हो गई है तथा अधिकारियों को चुनाव शांतिपूर्ण पारदर्शक निष्पक्ष रूप से कराने वह आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 66 प्रभागों में कुल 165881 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
जिसके लिए 209 मतदान केंद्र,4 चुनाव निर्णय अधिकारी व 8 सहायक निर्णय अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
गोंदिया नगर परिषद के 22 प्रभागो में 1 लाख 24हजार 311 मतदाता ,145 मतदान केंद्र।
तिरोडा नगर परिषद 10 प्रभाग , 26 हजार106 मतदाता, 30 मतदान केंद्र।
सालेकसा 17 प्रभाग 6 हजार 810 मतदाता, 17 मतदान केंद्र।
गोरेगांव 17 प्रभाग 8 हजार 654 मतदाता 17 मतदान केंद्र की संख्या है।
चुनावी कार्यक्रम के अनुसार अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा 30 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को की गई।
6 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेंगे
नामांकन 10 से 17 नवंबर दोपहर 2:00 बजे तक विशेष है कि इस बार सभी उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र ऑनलाइन भरकर उसकी कॉपी डाउनलोड कर चुनाव निर्णय अधिकारी के पास जमा करना होगा।
नामांकन पत्रों की छटाई व वैद्य उम्मीदवारों की सूची 18 नवंबर को प्रकाशित की जाएंगी।
नामांकन वापसी लेने की अंतिम तारीख वह अपील नहीं है वहां पर 19 से 21 नवंबर दोपहर 3:00 बजे तक किसी भी प्रकार की अपील होने पर वैद्य उम्मीदवारों की सूची जारी होने के पश्चात तीन दिनों के अंदर जिला न्यायाधीश के पास अपील की जा सकेंगे तथा उसे उपरोक्त अपील का निर्णय जल्द से जल्द प्राप्त लेने का प्रयास करें यह 25 नवंबर तक की समय अवधि के दौरान होगा।
चुनाव चिन्ह तथा अंतिम उम्मीदवारों की सूची 26 नवंबर 2025 को घोषित की जाएगी।
मतदान 2 दिसंबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक तथा मतगणना वह परिणाम घोषित करने की दिनांक 3 दिसंबर 2025 सुबह 10:00 बजे से।
शासन के राजपत्र में परिणाम घोषित करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 के पूर्व की जाएगी।
इसके साथ ही जिलाधिकारी प्रजीत नायर ने पत्र परिषद में जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर , रैम की व्यवस्था की जाएगी साथ ही उम्मीदवारों को अपने आवेदन में अपना अपराधिक रिकॉर्ड का फॉर्म भरना होगा जिसे समाचार पत्रों में प्रकाशित करना होगा।
आयोजित पत्र परिसर के दौरान जिलाधिकारी प्रजीत नायर, उप जिला अधिकारी मानसी पाटिल व नगर परिषद के मुख्याधिकारी संदीप बोरकर उपस्थित थे।







