बुलंद गोंदिया। पदवीधर मतदाता संघ में मतदाता पंजीयन अभियान के अंतर्गत जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर पुरुषोत्तम पटेल आर एम ओ डॉ बी.डी जायसवाल ने अपना मतदाता नामांकन फॉर्म भरकर डॉ.नितेश वाजपेई को देते हुए आव्हान किया कि इस अभियान में जिले के सभी चिकित्सक अपना पंजीयनअधिक से अधिक करवाये।
गौरतलब है की जिले में स्नातक मतदाता पदवीधर मतदाता संघ में अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाई इसके लिए डॉक्टर नितेश वाजपेई द्वारा विशेष पहल की जा रही है। जिसे प्रतिशाद देते हुए जिला शल्य चिकित्सक वह आर एमओ डॉक्टर बी.डी जायसवाल ने अपना नामांकन भर डॉ वाजपेई को सौपा।
इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ चिकित्सकों ने जिले के सभी चिकित्सकों ,स्नातकको से अपील किया है कि इस मतदार संघ में अपना पंजीयन करवा कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता दर्ज करवरकर देश के एक सजग नागरिक बने।
साथ ही डॉक्टर पटले ने कहा कि शिक्षित वर्ग का मत ही समाज में नीतिगत परिवर्तन की दिशा व दशा तय करता है जिसके दूरगामी परिणाम निश्चित सामने आते हैं।
डॉक्टर जायसवाल ने बताया कि योग्य स्नातक को इस मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाना चाहिए जिससे प्रतिनिधि का चयन हो सके.
डॉ वाजपेई ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यह पहला अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा बनेगी तथा जिले में इस बार स्नातक मतदार संघ में बड़ी संख्या में शिक्षित मतदाता अपना पंजीयन करवाएंगे।
पदवीधर मतदाता पंजीयन जिला शल्य चिकित्सक डॉ पटले की विशेष पहल







