नीतू अमित बिरिया प्रभाग 20 सर्वसाधारण गट से लड़ेंगी चुनाव

बुलंद गोंदिया। नगर परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भावी उम्मीदवारों द्वारा अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया इसी के अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 20 के सर्वसाधारण गट से पूर्व पार्षद नीतू अमित बिरिया अपनी दावेदारी पेश करेंगी।

गौरतलब है कि 4 नवंबर 2025 को राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर परिषद चुनाव की तारीख का ऐलान करते ही नगर परिषद के भावी पार्षदों ने जनसंपर्क अभियान तेज करने के साथ ही अपनी दावेदारी जोर-जोर से पेश करना शुरू कर दिया है।
इसी के अंतर्गत गोंदिया शहर के प्रभाग क्रमांक 20 के सर्वसाधारण गट से पूर्व सभापति व पार्षद नीतू अमित बिरिया ने चुनाव लड़ने की तैयारी करते हुए अपनी दावेदारी पेश की है।
विशेष यह है की गत चार वर्षो से वे निरंतर जनसंपर्क के साथ ही प्रभाग के कार्यों में जुटी हुई है जिससे उन्हें नागरिकों का समर्थन भी बड़े पैमाने पर मिल रहा है।

Share Post: