नगर परिषद, नगर पंचायत चुनावो का शंखनाद राज्य चुनाव आयोग की घोषणा 2 दिसंबर को मतदान

बुलंद गोंदिया। राज्य के समय अवधि खत्म हो चुके नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव की घोषणा का शंखनाद हो चुका है।
मंगलवार 04 नवंबर को शाम 4:00 बजे आयोजित पत्र परिषद में राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम में 2 दिसंबर को मतदान व 3 दिसंबर को मतगणना की घोषणा की।

गौरतलब है राज्य में करीब 4 वर्षों से 246 नगर परिषद व 42 नगर पंचायत का कार्यकाल खत्म हो चुका था जिसके चुनाव का मुहूर्त आखिर निकल ही चुका है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार 4 नवंबर को शाम 4:00 बजे आयोजित पत्र परिषद में नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की इस घोषणा के साथ ही राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है।
कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार 7 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन
10 नवंबर से 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे
18 नवंबर को नामांकन पत्रों की छटाई
21 नवंबर तक आवेदनकर्ता अपने नामांकन वापसी ले सकेंगे तथा
2 दिसंबर को मतदान वह 3 दिसंबर को मतगणना की जाएंगी ।

जिले में 02 नगर परिषद 0 2 नगर पंचायत में होंगे चुनाव

गोंदिया जिले में गोंदिया नगर परिषद व तिरोडा नगर परिषद के साथ ही गोरेगांव नगर पंचायत व सालेकसा नगर पंचायत का समावेश है।

Share Post: