बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में गत दिनों हुई बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसले खराब हो चुकी है जिसका निरीक्षण करने जिले के पालक मंत्री इंद्रनील नाईक रविवार 2 नवंबर को जिले के दौर में पहुंचकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया इसके पश्चात आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते हुए बताया कि संकट के इस काल में मानवता के नाते सरकार किसानों के साथ है तथा उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
गौरतलब है की दीपावली के पूर्व व बाद जिले में बे मौसम बारिश के चलते किसानों की खड़ी फसल खराब हो चुकी है, जिससे उन पर आर्थिक संकट निर्माण हो चुका है। किसानों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए गोंदिया जिले के पालक मंत्री रविवार 2 नवंबर को जिले के दौर में पहुंचकर सड़क अर्जुनी, देवरी, सालेकसा, आमगांव ,गोरेगांव, तिरोडा वह गोंदिया तहसील के बेमौसम बारिश से खराब हो चुकी फसलो का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के पश्चात शासकीय विश्रामग्रह में आयोजित पत्र परिषद में पालक मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 900 गांव इस बेमौसम बारिश से बाधित हुए हैं जिसमें 29 000 हेक्टर खेती-प्रभावित हुई है, इसके अंतर्गत 60हजार 73 किसानों को नुकसान हुआ है।
तथा दिवाली के बाद हुई बारिश के चलते प्रभावित क्षेत्र व किसानों की संख्या बड़ी है अक्टूबर महीने में हुई बारिश के चलते 339 ग्रामों का पंचनामा पूर्ण हो चुका था किंतु फिर से हुई बारिश के चलते फिर से पंचनामा शुरू किया गया है।
निरीक्षण के दौरान मिली जानकारी के अनुसार किसानों से शपथ पत्र लेने की प्रक्रिया को रोकने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है, आगे पालक मंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र से 30% फसल बिक्री के लिए मंजूरी मिले इसके लिए मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से वे मुलाकात करेंगे तथा इस अवसर पर जिले के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे।
राज्य में सबसे ज्यादा धान उत्पादन करने वाले गोंदिया जिले में सबसे अधिक नुकसान हुआ है तथा प्रत्येक तहसील में नुकसान का प्रमाण अलग-अलग है जिस पर शासन द्वारा इस संदर्भ में योग्य निर्णय लिया जाएगा ऐसा उन्होंने कहा तथा ई- पंचनामा पूर्ण होने के पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से इसका अहवाल राज्य सरकार को पेश किया जाएगा इसके पश्चात किसानों को मिलने वाली सहायता के संदर्भ में वे स्वयं पहल करेंगे ऐसा उन्होंने इस अवसर पर कहा।
आयोजित पत्र परिषद के अवसर पर विधायक राजकुमार बडोले, विधायक विनोद अग्रवाल पूर्व विधायक राजेंद्र जैन आदि उपस्थित थे।







