बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के तिरोड़ा रोड पर स्थित रानीअवंती बाई चौक में परिसर के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में नए बस स्थानक का लोकार्पण किया गया ।
गौरतलब है की गोंदिया शहर के तिरोड़ा मार्ग पर बड़े पैमाने पर हॉस्पिटल वह शहरी क्षेत्र का निर्माण होने से नागरिकों को बस स्थानक की आवश्यकता काफी समय से हो रही थी। जिसे देखते हुए रानीअवंतीबाई गणेशोत्सव मंडल, रानीअवंतीबाई मित्र परिवार के साथ ही परिसर के नागरिको ने अपनी मांग ने क्षेत्र के पूर्व पार्षद जितेंद्र पंचबुद्धे के सामने रखी जिस पर पंचबुद्धे द्वारा नागरिकों की इस मांग को विधायक विनोद अग्रवाल को अवगत कराया।
नागरिको की इस मांग पर विनोद अग्रवाल के प्रयासों से रानी अवंती बाई चौक में बस स्थानक का निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण परिसर के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त क्षेत्र में करीब 15 से 20 हॉस्पिटल शुरू हो जाने से शहर वह आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व मध्य प्रदेश बालाघाट जिले से मरीजों व नागरिकों का आगमन बड़े पैमाने पर होता है।
इस बस स्थानक के शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी तथा इस सुविधा से उन्हें आवागमन के लिए एक स्थान प्राप्त होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेंद्र (बंटी) पंचबुद्धे, किरण अग्रवाल, दीपक बोबडे, गणेश चौधरी, संदीप कडूकर, वाहिद भाई ,सुरेश सेंदरे, राम नेवारे गुहेंद्र पारधी, कीर्ति पटले, गंगा मसकरे, छोटू गौतम, राहुल किलावत, राजू फुंडे सुनील रणदीवे ,रवि सेंद्रे तथा वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों द्वाराविधायक विनोद अग्रवाल का आभार व्यक्त कर इस कार्य के लिए उन्हें शुभकामना देते हुए अभिनंदन किया।






