श्री श्याम जन्मोत्सव निशान यात्रा व भजन संध्या का आयोजन शनिवार 1 नवंबर को

बुलंद गोंदिया। हारे के सहारे श्याम हमारे खाटू नरेश श्री श्यामजी के जन्मोत्सव पर भव्य निशान यात्रा वह भजन संध्या का आयोजन शनिवार 1 नवंबर को श्री श्याम गुणगान परिवार गोंदिया द्वारा आयोजित किया गया है।

हारे के सहारे श्री श्यामजी खाटू नरेश का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष अनुसार कार्तिक एकादशी के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष शनिवार 1 नवंबर2025 को श्रीश्याम जन्मोत्सव का आयोजन श्री श्याम गुणगान परिवार गोंदिया द्वारा आयोजित किया गया है।
जिसमें प्रातः 9:30 बजे भव्य निशान यात्रा अग्रसेन भवन गोंदिया से प्रस्थान कर नगर भ्रमण के प्रमुख मार्गो जिसमे गांधी प्रतिमा, गोरेलाल चौक, दुर्गा चौक, इसरका मार्केट, गोयल चौक, चांदनी चौक से होते हुए पानी टंकी, गौरक्षण मार्केट से गणेश नगर मार्ग होते हुए श्री श्याम दरबार श्रीरानी सती मंदिर गणेश नगर में पहुंचेंगी इसके पश्चात श्री श्याम जी की आरती की जाएंगी।

बाबा की ज्योत प्रज्वलन वह भजन संध्या शाम 7:00 बजे
श्री श्याम दरबार श्रीरानी सती मंदिर में बाबा की दिव्य ज्योत प्रज्वलित करने के पश्चात बाबा श्याम के भजनो मशहूर गायिका इंदौर निवासी अर्पिता गीते अपनी सु मधुर वाणी में बाबा के भजनों की प्रस्तुति देगी।

छप्पन भोग
श्री श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर श्याम दरबार श्रीरानी सती मंदिर में बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा इसके पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
भव्य आतिशबाजी
हारे के सहारे श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर रात 12:00 बजे जन्मोत्सव मना कर भव्य आतिशबाजी की जाएंगी उपरोक्त सभी धार्मिक आयोजनों में अधिक से अधिक धर्म प्रेमियों द्वारा सम्मिलित होकर इस पावन जन्मोत्सव का लाभ लेने का आवाहन श्री श्याम गुणगान परिवार गोंदिया द्वारा किया गया है।

निशांत यात्रा में ध्वज उठाने के लिए 9422130656, 9423 416062, 9422131379, 9423114517, 9326812427, 9767537369, 8698215630, 9421988087 पर संपर्क करे ।

Share Post: