बुलंद गोंदिया। धनतेरस (धनत्रयोदशी) 18 अक्टूबर 2025 शनिवार वह शुभ दीपावली 20 अक्टूबर सोमवार को मनाए जाएंगे इस महापर्व पर मुकेश पुस्तक भंडार गांधी प्रतिमा द्वारा शहर के नागरिकों के लिए शुभ धनतेरस व दीपावली के अवसर पर बहिखाता वह पूजन सामग्री खरीदी का शुभ मुहूर्त प्रस्तुत किया है। जिसके अनुसार पूजन सामग्री भी खाता की खरीदी करने के साथ ही महापर्व धनत्रयोदशी व दीपावली का पूजन किया जा सकता है।
शुभ धनतेरस मुहूर्त

शुभ दीपावली मुहूर्त

मुकेश पुस्तक भंडार में पूजन सामग्री खरीदने ग्राहकों की उमड़ी भीड़
दीपावली व धनतेरस की पूजन सामग्री वह बहिखाता खरीदी करने के लिए मुकेश पुस्तक भंडार में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है, इस अवसर पर मुकेश पुस्तक भंडार द्वारा शहर के नागरिकों के लिए पूजन सामग्री में विशेष पारस, स्फटिक अष्टधातु मेटल तांबा व कछुआ के श्री यंत्र।
पूजन वह बजने वाले पूजा शंख दक्षिणावर्ती शंख।
श्रीफल एकाक्षी, काशी वह लघु
मूर्ति में गणेश लक्ष्मी जी, पारद स्फटिक, पीतल, कुबेर मूर्ति।
माला में कमलगट्टा, हल्दी ,स्फटिक,लाल चंदन।
चरण में पारद, मेटल।
श्री गणेश जी में आंकड़े के वह श्वेतार्थ।
कौड़ी, गोमती चक्र, गुंजा ,नजर बट्टू, काली हल्दी, गाय बछड़ा।
शालिग्राम में शालिग्राम काला , शालिग्राम सफेद, शालिग्राम स्फटिक व शालिग्राम पारद का समावेश है जो उचित मूल्य पर मुकेश पुस्तक भंडार में उपलब्ध है।







