7 छात्रों को घर ले जा रहे ई-रिक्शा पर गिरा पेड़ 2 छात्र जख्मी

बुलंद गोंदिया। तिरोडा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरबोड़ी स्थित इंग्लिश स्कूल के छात्रों को घर छोड़ने जा रहे ई रिक्शा पर चुरड़ी मार्ग पर अचानक पेड़ गिर गया जिसमें दो छात्र जख्मी हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरोडा के खैरबोड़ी स्थित मास्टर केयर पब्लिक स्कूल के छात्रों की छुट्टी होने के पश्चात 7 छात्रों को लेकर ई रिक्शा चालक चुरड़ी मार्ग से जा रहा था।
इसी दौरान शाम 5:00 बजे के करीब सड़क के किनारे का करंजी का पेड़ भरभरा कर अचानक ई- रिक्शा पर गिर पड़ा इस हादसे में दो छात्र घायल हो गए वहीं पांच छात्र बाल बाल बच गए।
इस घटना के पश्चात ग्रामीणों की सहायता से छात्रों को बाहर निकाल कर जख्मी छात्रों का शासकीय उपजिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवाया गया।

Share Post: