पालक मंत्री इंद्रनील नाईक2 नवंबर 2025 को गोंदिया जिले के दौर पर बेमौसम बारिश से हुए नुकसान व फसलों का करेंगे निरीक्षण

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में गत दिनों बेमौसम बारिश के चलते किसानो की फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसे देखते हुए गोंदिया जिले के पालक मंत्री इंद्रनील नाईक 2 नवंबर रविवार को गोंदिया जिले के दौर में पहुंचकर विभिन्न स्थानों पर नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे।

इस दौरा कार्यक्रम में पालक मंत्री इंद्रनील नाईक सुबह 8:00 बजे कार से नागपुर से रवाना होकर भंडारा मार्ग से सुबह 10:00 बजे सौंदड़ आगमन ,10:30 बजे सौंदड़ से सड़क अर्जुनी की और रवाना, 10:45 से 11:25 तक सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत नुकसान का निरीक्षण ।
11:30 बजे सड़क अर्जुनी से देवरी की ओर रवाना 12:30 से 1:00 बजे तक देवरी तहसील के अंतर्गत नुकसान का निरीक्षण ।
दोपहर 1:00 बजे देवरी से साकरीटोला आमगांव की ओर रवाना 1:15 पर साकरी टोला आमगांव में आगमन व नुकसान का निरीक्षण।
दोपहर 1:45 पर साकरीटोला से आमगांव ठाना की ओर रवाना दोपहर 2:00 बजे ठाना में आगमन व निरीक्षण।
दोपहर 2:30 पर ठाना से गोरेगांव की ओर रवाना।
दोपहर 2:40 पर गोरेगांव में आगमन व नुकसान का निरीक्षण।
दोपहर 3:15 पर गोरेगांव से गोंदिया विश्रामगृह की ओर रवाना।
दोपहर 3:45 बजे गोंदिया विश्रामगृह आगमन,
दोपहर 4:30 पर गोंदिया विश्राम गृह से तिरोडा हेतु रवाना 5:45 पर तिरोडा में आगमन व नुकसान का निरीक्षण तथा शाम 6:00 बजे तिरोडा से नागपुर की ओर रवाना होंगे।
इस दौरे के दौरान पालक मंत्री के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक राजकुमार बडोले, विधायक राजू कारेमोरे तथा पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारी वह कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Share Post: