आदिवासी समाज के आरक्षण में अन्य समाज को शामिल ना करें जिप सभापति रजनी कुभरे ने मुख्यमंत्री के नाम निवेदन विधायक रहा़गडाले को दिया

बुलंद गोंदिया। आदिवासी समाज के आरक्षण में बंजारा व धनगर समाज को शामिल करने का षड्यंत्र चल रहा है जिससे उसका विरोध करने जिला परिषद समाज कल्याण सभापति रजनी मिलिंद कुंभरे द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विधायक विजय रहा़गडाले वह तहसील कार्यालय तिरोडा के माध्यम से दिया।

गौरतलब है की राज्य में आदिवासियों के सामाजिक व राजनीतिक आरक्षण का लाभ लेने के लिए बंजारा व धनगर समाज द्वारा प्रयास किया जा रहा है किंतु अन्य किसी भी जातियों को अनुसूचित जमाती आदिवासियों का आरक्षण न देने की मांग का ज्ञापन जिला परिषद सभापति रजनी मिलिंद कुंभारे द्वारा तिरोडा के विधायक विजय रहा़गडाले वह तहसील कार्यालय तिरोडा के माध्यम दिया है।
इस अवसर पर विधायक विजय रहा़गडाले ने इस मांग का समर्थन कर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा कर अन्य जातियों को आदिवासियों का आरक्षण न देने की मांग पर चर्चा करेंगे।
उपरोक्त निवेदन देते समय तिरोडा तहसील के आदिवासी समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिसमें जिला परिषद सभापति रजनी मिलींद कुंभरे , प्रमीला जितेंद्र भलाई पं . स. सदस्य , पदमा ताई कंगाली सरपंच ,दिलीप कोडवते , सलीम मरस्कोल्हे , दिनेश टेकाम, वसंत मडावी, राकेश सोयाम, अनमोल इडपाते, किशोर कुंभरे , ममता उईके , संगीता कुंभरे , अलका उईके , जितेंद्र भलाई , वनीता मरकाम , विजय मरकाम , देवानंद सहित आदि का समावेश है।

Share Post: