धड अलग सिर अलग हत्या की हादसा ? देवरी चिचगढ़ मार्ग पर सालई पुलिया के समीप कि की घटना

बुलंद गोंदिया। (संवाददाता देवरी)- देवरी से चिचगढ़ मार्ग पर ग्राम सालई के समीप सोमवार 6 जनवरी की शाम 6:00 से 7:00 बजे के दौरान मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया जिसका धड अलग व सिर अलग था जिसकी हत्या की गई या हादसा है यह एक गंभीर प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवीरी से चिचगढ़ जाने वाले मार्ग पर ग्राम सालई केसमीप की पुलिया पर 6 जनवरी सोमवार की शाम 6:00 से 7:00 बजे के दौरान एक युवक का धड़ मोटरसाइकिल क्रमांक एम 35 एवी 2968 के नीचे दबा हुआ था पर तथा सर उसे कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था।

सिर धारदार हथियार से काटे जाने जैसा दृश्य दिखाई दिया जिससे उपरोक्त मामले में संभावना जताई जारी की यह हत्या है की हादसा इस पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी तथा संभावना जताई जा रही है कि मृतक मृतक दुपहिया से देवरी से चिचगढ़ की ओर जा रहा था।

उपरोक्त मामले की जानकारी देवरी पुलिस को मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का धड़ व सिर को ग्रामीण चिकित्सालय में भेज कर मामले की जांच शुरू की।

Share Post: