बुलंद गोंदिया। आमगांव पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले आमगांव रिसामा क्षेत्र में नव वर्ष के अवसर पर आरोपी नरेश तिराले द्वारा पिस्तौल की नोक पर दहशत फैलाने की गुप्त जानकारी नागरिकों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिए जाने पर 4 जनवरी की रात लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा छापामार कार्रवाई कर आरोपी के पास से पिस्तौल व जिंदा कारतूस जप्त कर उसके एक सहयोगी सहित हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध व्यवसाय ,घर फोड़ी करने वाले अपराधियों की तलाश के लिए लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी इसी दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे को जानकारी दी की
1 जनवरी को नववर्ष के अवसर पर आरोपी नरेश तिराले पिस्तौल की नोक पर दहशत निर्माण कर रहा था।
उसकी इस दहशत पूर्ण कार्रवाई के चलते उसके खिलाफ लोकल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई मामले की जानकारी प्राप्त होते ही इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर वरिष्ठों के दिशा निर्देशानुसार आरोपी के पास पिस्तौल होने की पुष्टि कर 4 जनवरी की रात आरोपी के निवास स्थान हाल मुकाम रिसामा तहसील आमगांव में छापा मार करवाई करपिस्तौल वह जिंदा कारतूस जप्त किया जिसकी अंदाजा की कीमत 35000 बताई गई है।
इस मामले में आरोपी से कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसने जानकारी दी कि यह पिस्तौल उसने अपने मित्र गोंदिया मामा चौक निवासी एजाज इस्माइल खान से प्राप्त की थी। आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एजाज खान को भी हिरासत में लिया गया।
इस मामले की जांच कर बिना मंजूरी के अवैध रूप से हथियार पिस्तौल रखने वह दहशत निर्माण करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 3,25 भारतीय हथियार कानून के तहत आमगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जप्त हथियार आमगांव पुलिस के सुपुर्द किया गया तथा आगे की जांच आमगांव पुलिस द्वारा की जा रही है ।
उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोंदिया गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक देवरी कैंप नित्यानंद झा के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस निरीक्षक लोकल क्राइम ब्रांच दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक शरद सैदाने, पो. हवा.राजु मिश्रा, महेश मेहर, नेवालाल भेलावे, चित्तरंजन कोडापे, सुजीत हलमारे, पो.शि. संतोष केदार, अजय रहांगडाले, दुर्गेश पाटील, चापोशि. मुरली पांडे द्वारा की गई।