हादसे में हुआ धड़ से सिर हुआ अलग मामले का खुलासा देवरी चिचगढ़ मार्ग की घटना

बुलंद गोंदिया।(संवाददाता देवरी ) – देवरी से चिचगढ़ मार्ग पर ग्राम सालई के समीप सोमवार 6 जनवरी की शाम एक व्यक्ति का सर अलग हुआ शव दिखाई दिया था।इस मामले में देवरी पुलिस की जांच मैं खुलासा हुआ कि ट्रैक्टर से दुर्घटना होने के चलते आलेवाडा़ निवासी निकेश आत्माराम कराडे उम्र 32 वर्ष की मौत हुई।

गौरतलब है की देवरी से चिजगढ़ मार्ग पर 6 जनवरी 2025 की शाम 6 से 7:00 बजे के दौरान मार्ग पर दुपहिया के नीचे धड़ वह उसे कुछ दूरी पर सर गिरा वाला शव दिखाई दिया था जिसमें हत्या या हादसा यह शंका व्यक्त की जा रही थी।मामले की गंभीरता को देखते हुएदेवरी पुलिस द्वारा तत्काल जांच शुरू की जिसमें मामले का खुलासा हुआ कि एक बिना नंबर का ट्रैक्टर व ट्राली जिसमें टिन की चादर अन्य सामान लेकर जाने वाले ट्रैक्टर के चालक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में निकेश का धड़ से सर अलग हो गया वह उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया जिसे देवरी पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किए जाने से इस मामले का खुलासा हो पाया।

इसके पूर्व देवरी पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के लिए तत्काल आसपास के गांव में इसकी सूचना दी जिस पर जिस पर सलाई ग्राम के निवासी दीपक मनीराम शामकुवर उम्र 54 वर्ष द्वारा देवरी पुलिस थाने में शिकायत दी की उसे सूचना मिली थी कि सालाई मार्ग पर पुलिया के समय पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
घटनास्थल पर जाकर देख जाने पर एक युवक मृत अवस्था में दिखाई दिया तथा उसका धड सर से अलग हो गया था तथा दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच 35 एवी 2968 उसके धड़ पर पड़ी हुई थी तथा मोटरसाइकिल की हेडलाइट तथा सामने का हिस्सा पूरी तरह टूटा हुआ था तथा समीप ही एक मोबाइल फोन पड़ा था तथा मृतक की पहचान देवरी तहसील के मोहगांव आलेवाड़ा निवासी निकेश आत्माराम कराडे के रूप में की गई।निकेश प्रतिदिन के अनुसार देवरी एमआईडीसी से अपना काम खत्म कर अपने घर की ओर जा रहा था।
उपरोक्त मामले में देवरी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।

         मोबाइल बना मौत का कारण
इस गंभीर दुर्घटना में मामला सामने आया कि दुर्घटना के समय मृतक के मोबाइल पर फोन आया था जिसमें जिससे वह चलती दोपहिया वाहन पर मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाने से यह गंभीर हादसा हुआ विशेष यह है कि वर्तमान समय में अधिकांश सड़क दुर्घटना में मुख्य रूप से दुपहिया वाहन पर चलते हुए मोबाइल से बात करना काफी घातक साबित हो रहा है जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में दुर्घटना घटित हो रही है।

Share Post: