महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा रविवार 7 जुलाई को श्री जगन्नाथ मंदिर गौशाला वार्ड से होगी आयोजित

बुलंद गोंदिया भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा का पर्व प्रतिवर्ष भव्य रूप से आयोजित किया जाता है इसी के अंतर्गत इस वर्ष आषाढ़ मास द्वितीया तिथि दिन रविवार 7 जुलाई को श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर गौशाला वार्ड से आयोजित होगी।

गौरतलब है की हिंदू पंचांग के अनुसार प्रतिवर्ष आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि को भगवान श्री जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर जाते हैं इसी प्रतीक के रूप में प्रतिवर्ष भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है।
जिसमें मुख्य रूप से उड़ीसा के श्री जगन्नाथ पुरी के साथ-साथ संपूर्ण देश में भी रथ यात्रा का आयोजन होता है इसी के तहत गोंदिया गौशाला वार्ड स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर से भव्य रथ यात्रा का आयोजन न्यू उत्कल घसिया समाज महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा संस्था गोंदिया द्वारा आयोजित किया जाता है।
जिसमें रविवार 7 जुलाई को प्रातः 5:00 बजे काकड़ आरती, प्रातः 11:35 पर अन्नप्रसाद ,दोपहर 12:35 पर मध्य धूप आरती वह दोपहर 2:00 बजे से रथ पूजा वह राजन पूजा के साथ दोपहर 2:30 बजे भव्य रथयात्रा का शुभारंभ होगा।
रथ यात्रा के लिए न्यू उत्कल घासिया समाज महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर सेवा संस्था गौशाला वार्ड द्वारा शहर के श्रद्धालुओं से इस रथ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आवाहन किया गया है।

रथ यात्रा संपूर्ण शहर का भ्रमण करेंगी इसके लिए सेवा संस्थान के अध्यक्ष इकलेश (राजा )नायक, राकेश कुमार, जितेंद्र राणे, कुणाल दीप, निखिल नायक, अनूप दीप, विकास कुमार, सोमनाथ सागर, अमन कुमार, उपेंद्र दीप, अखिल नायक, सूरज कुमार, सुखराम राणे, कालिया कुमार, सुरेश खांडेकर, जीत राने, मेघनाथ कुमार, अभिषेक अग्रवाल, प्रहलाद सार्वे, बीजू सहारे, रवि अग्रवाल, रॉकी नायक, अखिलेश दीप, अनिल कुमार, सनुप दीप, ओम कुमार सहित समिति के सभी साथी प्रयासरत है।

Share Post: