अर्जुनी मोरगांव तहसील युवासेना का विभिन्न मांगों को लेकर धरना आंदोलन

बुलंद गोंदिया। (संतोष रोकड़े अर्जुनी मोरगांव)- अर्जुनी मोरगांव तहसील शिवसेना युवा सेना द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार 16 दिसंबर को तहसील कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन किया। आंदोलनकारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगे जिसमें दिल्ली में चल रहे हैं किसान आंदोलनकारियों की मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए,अर्जुनी मोरगांव तहसील के किसानों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हो, देश में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार कमी करें, संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों के पैसे खातों में जमा किया जाए, किसान आंदोलन में शामिल किसानों को पाकिस्तान व चीन समर्थक संबोधित करने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो आदि मांग के संदर्भ में इसके पूर्व 12 दिसंबर को देश के गृहमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया था। लेकिन मांगे पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। जिसके तहत उपरोक्त धरना आंदोलन किया गया उपरोक्त आंदोलन के दौरान शिवसेना उपजिला प्रमुख शैलेश जयसवाल,जिला सचिव संजय पवार, युवा सेना जिला प्रमुख अश्विनसिंह गौतम, विधानसभा संगठन होमदास ब्राह्मणकर, तहसील प्रमुख अजय पालीवाल, चेतन दहीकर, प्रकाश उइके, यादव कुंभरे, जालंधर दहीवले, रवि देशमुख, विजय खूने, नरेंद्र तरारे, छत्रपाल काबगते, अभिजीत मसीद, अजय बडोले,उदाराम ऊके, आदित्य गहाने सहित बड़ी संख्या में युवा सैनिक उपस्थित थे।

Share Post: