बुलंद गोंदिया।गोंदिया नगर परिषद का बकाया संपत्ति कर वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोमवार 14 दिसंबर को प्रभात टॉकीज के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को सील किया तथा इंडियन ओवरसीज एटीएम को सील करने पहुंचने पर 15 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक टैक्स जमा करने का लिखित में पत्र मिलने पर मंगलवार तक के के लिए कार्रवाई स्थगित की गई। इसके साथ ही गोंदिया शहर के बाजार परिसर स्थित दो दुकानों का शटर बंद किए जाने पर संबंधित संपत्ति धारक द्वारा चेक के रूप में भुगतान किया गया मैं एक दुकान से 49 हजार एवं 37 हजार रुपए टैक्स व किराए के रूप में प्राप्त हुए सोमवार को चलाए गए अभियान के अंतर्गत 512000 की टैक्स वसूली की गई न.प सूत्रों के अनुसार मंगलवार को बी.एस.एन.एल पर बकाया टैक्स के चलते उनके कार्यालय को सील किया जाएगा साथ ही दोपहर 12:30 बजे कृषि उत्पन्ना बाजार समिति के पदाधिकारियों के साथ टैक्स व किराए के संदर्भ में सभा आयोजित की गई है जिसके पश्चात ही आगे की कार्यवाही न.प द्वारा की जा सकती हैं। उपरोक्त अभियान मुख्याधिकारी करण चौहान के मार्गदर्शन में टैक्स विभाग के अधीक्षक विशाल बनकर, श्यामू शेंडे, प्रदीप घोड़ेश्वर, बाजार विभाग के अजय मिश्रा व अन्य कर्मचारियों द्वारा की गई।