गोपीनाथ मुंडे की जयंती के अवसर पर दृष्टिहीनो को वंजारी कर्मचारी समिति ने किया अनाज वितरित

बुलंद गोंदिया। स्वर्गीय जननेता गोपीनाथ मुंडे की 71 वी जयंती के अवसर पर वंजारी कर्मचारी संघटना द्वारा 15 अनाथ व दृष्टिहीन व्यक्तियों को अनाज वितरण कर कृतज्ञता व्यक्त की। गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के लिए वंजारी कर्मचारी समिति द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान, फल वितरण, अनाज वितरण व कपड़ों का वितरण किया जाता है। इस वर्ष गोंदिया तहसील 15 अनाथ बच्चों तथा दृष्टिहीन लोगों को सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट सविता बेदरकर के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में वितरित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में दत्ता लहाने प्रमुख अतिथि ऐड सविता बेदरकर उपस्थित थे। इस अवसर पर दत्ता लहाने ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे समाज के उपेक्षित घटको को न्याय दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया तथा उन्हें न्याय दिलवाया जिनके उपकारो को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम का संचालन विट्ठल केंद्रे ने किया तथा सफलता के लिए भाऊ साहब केंद्रे, दयानंद चाटे, राम प्रभु मुंडे, मुक्ताराम फड़, गोपीनाथ ठुले, राजेंद्र आव्हाड ,पीयूष ढोमने, सूर्यकांत केंद्रे, गजानन खेड़कर, शंकर लहाने वैभव तोडे आदि ने किया।

Share Post: