धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट 14 को

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय में सोमवार 14 दिसंबर को स्नातक व स्नातकोत्तर विज्ञान शाखा के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसके लिए प्रसिद्ध औद्योगिक कंपनी रुचि आयस्टर मशरूम के संचालक भालचंद्र ठाकुर वह उनके दल द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। विसेस यही है कि उपरोक्त कंपनी bio-fertilizer एवं बायोपेस्टिसाइड का निर्माण कर विदेशों में एक्सपोर्ट भी करती हैं। उपरोक्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉक्टर अंजन नायडू के नेतृत्व में प्रोफ़ेसर संजय तिमांडे, प्रोफेसर कल्पना घोषाल, प्रोफेसर पालीवाल, डॉ दिलीप चौधरी, डॉक्टर गाडेकर द्वारा किया जा रहा है। तथा इस अवसर पर सभी विद्यार्थी शामिल होकर इसका लाभ लेने का आह्वान किया है।

Share Post: