प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू व गुटखा का जखीरा जप्त सागर गोपलानी पर मामला दर्ज लोकल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू व गुटखा की बिक्री अवैध रूप से की जा रही है। जिस पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत गोंदिया शहर के सिंधी कॉलोनी रावण मैदान निवासी सागर गोपलानी के निवास पर छापामार कार्रवाई कर 1लाख 50हजार का प्रतिबंधित वस्तुओं का जखीरा जप्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकल क्राइम ब्रांच को सूत्रों से गुप्त जानकारी प्राप्त हुई कि सिंधी कॉलोनी परिसर में सागर गोपलानी नामक व्यक्ति ने बिक्री के लिए प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू गुटखा बड़े पैमाने पर अपने घर में स्टाफ कर रखा है।

जानकारी की पुष्टि होने पर पुलिस दल द्वारा रावण मैदान स्थित सागर बिसमलाल गोपलानी उम्र 23 वर्ष के घर पर पहुंचे जहां वह घर पर ही उपस्थित था घर की जांच किए जाने पर विभिन्न प्रतिबंधित तंबाकू व पान मसाला पाया गया जिसमेंपान मसाला, पान पराग, आर.एम.डी, जर्दा, रजनीगंधा, पान बहार, विमल गुटखा, राजश्री, धमाल, गोल्ड तंबाखू , इस प्रकार विविध तंबाखू, गुटखे के 596 पैकेट (73 किलो 665 ग्राम) वजनी, जिसकी किंमत करीब 1 लाख 42 हजार 405 रुपये का माल बरामद हुआ।

प्रतिबंधित सुगंधीत तंबाखू व गुटखा जमा कर रखने पर सागर गोपलानी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई हेतु आयुक्त, अन्न व औषधी प्रशासन, विभाग भंडारा को कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।

इस मामले में फिर्यादी महेश प्रभाकर चहादे, उम्र 43 वर्ष, अन्न सुरक्षा अधिकारी अन्न व औषध प्रशासन भंडारा की शिकायत पर प्रतिबंधित सुगंधीत तंबाखू, गुटखा जमा रखने पर गोंदिया शहर थाने में धारा 188, 272, 273, 328 भादवि सहकलम 26(2) (आय), 26(2)(आय.व्हि) सहवाचन कलम 27(3) (आय), (ई) कलम 3 (1) (झेड झेड) (व्हि) 59 अन्न सुरक्षा व मानदे कायदा 2006 अन्वये अपराध दर्ज किया गया।

उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार स्थानिक अपराध शाखा के पो.नि. दिनेश लबडे, के मार्गदर्शन में स.पो.नि. शिंदे, पो.उप.नि. विघ्ने, सहा.फौ.अर्जून कावळे, पो.हवा.राजेंद्र मिश्रा, भुवनलाल देशमुख, नेवालाल भेलावे, इंद्रजित बीसेन, विठ्ठल ठाकरे, सोमेंद्र तुरकर, सुजित हलमारे, मपोशी तोंडरे, येरणे, चापोशि गौतम ने की।

Share Post: