बुलंद गोंदिया। सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सौंदड़ निवासी दिगंबर श्रावण भुसारी उम्र 24 वर्ष नामक युवक द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली विशेष यह कि 2 दिनों पूर्व उसकी पत्नी ने भी ट्रेन के सामने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी वह दोनों ने 5 माह पूर्व ही प्रेम विवाह किया था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौंदड निवासी डिकेश्वरी दिगंबर भुसारी उम्र 19 वर्ष द्वारा बुधवार 31 मई को गोंदिया चांदापोर्ट रेलवे के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके पीछे पीछे उसके पति दिगंबर श्रावण भुसारी उम्र 24 वर्ष द्वारा शुक्रवार 2 जून की दोपहर सौंदड रेलवे स्टेशन के समीप रेल की पटरी पर कूदकर आत्महत्या कर ली।
उल्लेखनीय है कि दंपत्ति द्वारा 5 माह पूर्व ही प्रेम विवाह किया था दोनों ने आत्महत्या किस कारणों से की समाचार लिखे जाने तक पता नहीं हो पाया था।
इस दुर्घटना की जानकारी रेलवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा डुग्गीपार पुलिस थाने को दिए गई जिसके पश्चात ग्रामीण चिकित्सालय सड़क अर्जुनी में मृतक दिगंबर भुसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उपरोक्त मामले की जांच पुलिस निरीक्षक रेवचंद सिंगनजुड़े के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार आनंद दामले, पुलिस नायक संजय चकोले, पुलिस सिपाही महेश धुर्वे द्वारा की जा रही है।