सरपंच व उपसरपंच की प्रताड़ना से त्रस्त चपरासी ने की आत्महत्या ग्राम पंचायत ईर्री में पिया था जहर उपचार के दौरान हुई मौत

बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इर्री के सरपंच देवानंद गड़पायले, उपसरपंच भाऊलाल तरोणे तथा पूर्व प्रभारी सरपंच रविशंकर तरोणे द्वारा ग्राम पंचायत के चपरासी रमेश नानू ठकरेले उम्र उम्र 49 वर्ष को नौकरी से निकालने की धमकी देकर बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके चलते मृतक रमेश द्वारा ग्राम पंचायत इर्री के कार्यालय में जहर गटक लिया था जिसे उपचार के लिए गोंदिया के शासकीय चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान शुक्रवार 2 जून की दोपहर मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इर्री के सरपंच देवानंद गड़पायले उपसरपंच भाऊलाल तरोणे व पूर्व प्रभारी सरपंच रविशंकर तरोणे द्वारा अपनी मनमानी कर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के नए-नए उदाहरण सामने ला रहे हैं।
साथ ही अपने भ्रष्टाचारो को दबाने के लिए कर्मचारियों वह ग्राम पंचायत सचिव पर समय-समय पर दबाव लाने वह मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
इसी के तहत ग्राम पंचायत के चपरासी रमेश नानू ठकरेले उम्र उम्र 49 वर्ष को विभिन्न कारणों से प्रताड़ित करने के साथ ही उसके वेतन की राशि भी नहीं दी जा रही थी। जिसके चलते उसके परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने के साथ ही तीन बेटियों के पालन पोषण पर संकट निर्माण हो गया था।
जिसके वेतन के 32000 का चेक ग्रामसेवक बघेले द्वारा मार्च महीने में बनाकर रखा गया था किंतु उसे प्रताड़ित करने के उद्देश्य से उपसरपंच के दबाव में सरपंच द्वारा चेक पर साइन नहीं किया जा रहा था। जब भी रमेश ठकरेले चेक मांगने जाता तो उसे धमकी देकर बेज्जती कर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी।
साथ ही 19 मई 2023 को जब फिर से चेक मांगा गया तो उपसरपंच भाऊलाल तरोणे द्वारा धमकी दी गई कि तेरे को जो करना है वह कर ले मैं पैसा नहीं दूंगा साथ ही तू साथ ही कुछ दिनों में नौकरी से भी निकाल दूंगा जिस तरह ग्रामसेवक को प्रस्ताव लेकर यहां से निकाला गया उसी तरह तुझे भी निकाल दूंगा मेरे पास ग्राम पंचायत में पूर्ण बहुमत है।
साथ ही कुछ दिनों पूर्व भी सरपंच देवानंद गड़पायले उप सरपंच भाऊलाल तरोणे पूर्व प्रभारी सरपंच रविशंकर तरोणे यह तीनों मृतक के घर जाकर उसकी पत्नी सरस्वता के सामने भी धमकी देकर गए थे कि तुझे नौकरी से निकाल देंगे इन परेशानियों के चलते 31 मई को पीड़ित द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में आत्महत्या हेतु जहर गटक लिया था।
जिसकी स्थिति चिंताजनक होने पर गोंदिया के जिला शासकीय चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जिसकी उपचार के दौरान 2 मई शुक्रवार की दोपहर 3:15 पर मौत हो गई।
उपरोक्त मामले में ग्राम ईर्री के ग्रामवासी व अवंती बाई लोधी महासभा भारत द्वारा आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर तीनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

Share Post: