बुलंद गोंदिया। गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोटे निवासी नंमरीश रंजीत ठाकुर 15 वर्ष छात्र जो सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था जिसे लापरवाही पूर्ण तरीके से चलाते हुए बोलेरो वाहन चालक द्वारा जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दुर्घटना घटित होते ही वाहन चालक फरार हो गया इस घटना की जानकारी ग्राम के नागरिकों को मिलते ही बोटे आमगांव मार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोटे निवासी नमरीश रंजीत ठाकुर उम्र 15 वर्ष या एमआई पटेल जूनियर कॉलेज सोनी का विद्यार्थी सुबह 6:00 बजे के दौरान मार्ग से मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहा था। इसी दौरान बोलेरो वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वह वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया । इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वह छात्र की दर्दनाक मौत होने पर आक्रोशित ग्राम के नागरिकों द्वारा बोटे आमगांव मार्ग को जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस घटना की जानकारी गोंदिया जिला परिषद अध्यक्ष पंकज राहंगडाले को मिलते ही वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा पुलिस प्रशासन द्वारा भी आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का आश्वासन दिए जाने के पश्चात नागरिकों द्वारा आंदोलन वापस लिया गया।
मॉर्निंग वॉक पर निकले छात्र को चौपहिया वाहन ने उड़ाया घटनास्थल पर मौत आक्रोशित नागरिकों ने किया चक्का जाम ग्राम बोटे -आमगांव मार्ग की घटना






