बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के 348 ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम मंगलवार 20 दिसंबर को घोषित हुए जिसमें सर्वाधिक सरपंच भाजपा व उनके समर्थित उम्मीदवार विजयी हुऐ वहीं जिले में दूसरे नंबर पर कांग्रेस पक्ष रहा व तीसरे नंबर पर राष्ट्रवादी गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल के चाबी संघटना के उम्मीदवारों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 50 प्रतिशत के करीब सीटों पर जीत हासिल की।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चुनाव राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े गए किंतु राजनीतिक दल द्वारा समर्थित उम्मीदवारों के रूप में चुनाव हुए हैं जिसमें चुनाव के पश्चात सभी राजनीतिक दल अपने जीत के दावे कर रहे हैं। हालांकि राजनीतिक दलों के समर्थित उम्मीदवारों के सही आंकड़ा आने में समय लगेगा किंतु फिलहाल की स्थिति में जिले में हुए 348 ग्राम पंचायत चुनाव में सबसे बड़े दल के समर्थित उम्मीदवारों के दल के रूप में भाजपा के सरपंच निर्वाचित हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 140 से 150 के बीच में भाजपा समर्थित उम्मीदवार 70 से 80 के बीच में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार व 30 से 40 राष्ट्रवादी तथा 25 से 30 निर्दलीय उम्मीदवार का समावेश है इसके साथ ही गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में विधायक विनोद अग्रवाल की जनता की पार्टी चाबी संघटना के भी 25 से 30 उम्मीदवार विजई हुए हैं।
जानकारी के अनुसार वह सभी राजनीतिक दलों के दावे के चलते जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमें गोंदिया विधान तक गोंदिया तहसील की 71 ग्राम पंचायतों में चाबी संघटना के 30 भारतीय जनता पार्टी के 25 कांग्रेस के तीन राष्ट्रवादी कांग्रेस के 13 वह दो निर्दलीय।
तिरोडा तहसील के 74 ग्राम पंचायतों में भाजपा व समर्थित 46 कांग्रेस, 12 राष्ट्रवादी 10 व निर्दलीय 5।
आमगांव तहसील की 34 ग्राम पंचायतों में 14 भारतीय जनता पार्टी 12 कांग्रेस , 7 राष्ट्रवादी व एक निर्दलीय।
गोरेगांव तहसील की 30 ग्राम पंचायतों में भाजपा 7 ,कांग्रेश 14, राष्ट्रवादी 5, निर्दलीय 4
देवरी तहसील की 25 ग्राम पंचायतों में भाजपा 11 कांग्रेस 8, राष्ट्रवादी 2 ,निर्दलीय 4
सालेकसा तहसील की 31 ग्राम पंचायतों में 14 भाजपा, 14 कांग्रेश, 3 निर्दलीय
सड़क अर्जुनी व अर्जुनी मोरगांव की 83 ग्राम पंचायतों में 45 भाजपा वह शेष में कांग्रेश व राष्ट्रवादी व निर्दलीय सरपंचों का समावेश है।
जिले के सभी विजयी सरपंच व ग्राम पंचायत सदस्यों को गोंदिया विधानसभा गोंदिया तहसील में भाजपा की ओर से पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, विधायक विनोद अग्रवाल, तिरोड़ा तहसील व गोरेगांव तहसील के निर्वाचित सरपंचों वह ग्राम पंचायत सदस्यों को विधायक विजय राहंगडाले तथा अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित भाजपा के सदस्यों को पूर्व पालक मंत्री राजकुमार बडोले द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

ग्राम पंचायतों में पत्रकारों ने दिखाया जलवा
जिले में संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव में पत्रकार भी उम्मीदवार के रूप में उम्मीदवारों के रूप में खड़े थे जिनमें से अधिकांश पत्रकारों द्वारा जीत हासिल की गई जिसमें सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भजेपार में युवा पत्रकार चंद्र कुमार बहेकार कांग्रेसी उम्मीदवार के रूप में सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुए वहीं साथ में ही उनकी पैनल भी भारी बहुमत से विजई हुई इसके साथ ही गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिंडकेपार में सदस्य पद के रूप में पत्रकार भरत घासले भारी मतों से विजई हुए उसी प्रकार गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खातिया के पत्रकार विजेंद्र मेश्राम तथा कामठा में महेंद्र गजभिए विजयी हुए।






