बुलंद गोंदिया। स्वच्छता ही सेवा यह अभियान संपूर्ण देश में लागू किया गया है। इसी अभियान के तत्वधान में गोंदिया जिला परिषद की प्रशासकीय इमारत में पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें जिला परिषद के 259 कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडालेने अपने संबोधन में कहा कि जिला परिषद क्षेत्र में प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी स्थाई स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।
गौरतलब है कि स्वच्छता ही सेवा यह पहल संपूर्ण देश में लागू की गई है जिसमें सरकार द्वारा सभी क्षेत्र व शासकीय स्थानों में साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया है तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने क्षेत्र में स्वच्छता रखने व इस अभियान में शामिल होना चाहिए साथ ही प्लास्टिक यह पर्यावरण के लिए सबसे घातक है जिससे इसका इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली गई।
इस अभियान के अंतर्गत जिला परिषद परिसर कि स्वच्छता करने के साथ ही क्षेत्र में लगे कूड़े दानों की भी सफाई की गई तथा जगह-जगह फैले कचरे प्लास्टिक तथा अपशिष्ट पदार्थों को जमा कर उसका उचित प्रबंधन करने के साथ नष्ट किया गया।
इस अभियान के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल पाटिल ने परिसर का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के संदर्भ में निर्देश दिए।
साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों को शुभकामना बधाई दी तथा स्वच्छता अभियान में और अधिक गति लाने का आवाहन किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले सभापति संजय टेंभरे व मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल पाटिल ने स्वच्छता अभियान में शामिल सभी
स्वच्छता अभियान के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पंकज राहंगडाले, प्रभारी जिलाधिकारी व जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल पाटिल, सभापति संजय टेंभरे , अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी शीतल पुड, सामान्य प्रशासन एवं उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरेश भंडारकर, महिला व बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी संजय गणवीर, शिक्षा अधिकारी कादर शेख, महेंद्र गजभिये, लेखा व वित्त अधिकारी जनार्दन खोटरे,कार्यपालन यंत्री सुमित बेलपत्रे, सूचना शिक्षा व संचार विशेषज्ञ अतुल गजभिए उपस्थित थे।
उपरोक्त अभियान की सफलता के लिए जल एवं स्वच्छता विभाग के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरेश भंडारकर के मार्गदर्शन में अतुल गजभिए राजेश उखळकर ,स्वच्छता विशेषज्ञ सूर्यकांत रहमतकर, मूल्यांकन एवं नियंत्रण विशेषज्ञ विशाल मेश्राम, मानव संसाधन विशेषज्ञ तृप्ति साकुरे ,स्कूल स्वच्छता विशेषज्ञ भागचंद रहांगडाले जल गुणवत्ता विशेषज्ञ मुकेश त्रिपाठी ,शैलेंद्र भालाधरे, किशोर येल्ले ,समित वैद्य व सामान्य प्रशासन विभाग के सभी कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की।
वर्ष भर 100 घंटे सफाई की ली शपथ
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शीतल पुंड ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिसमें उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता अभियान में शामिल होने का संकल्प लिया।