बुलंद गोंदिया। गोंदिया व भंडारा दोनों जिलों के स्थानीय स्वराज्य संस्था के विकास कार्य गत 5 वर्षों से थम गए थे इस दौरान सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा शहर के विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया था जिसके अनुसार नगर विकास मंत्रालय में कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजे थे जिसमें दोनों जिलों के स्थानीय स्वराज्य संस्था मैं अधिक से अधिक निधि उपलब्ध किए जाने मांग की थी। जिसके अनुसार विशेष रास्ता अनुदान व वैशिष्ठपूर्ण लेखाशिर्ष योजना के अंतर्गत गोंदिया जिले की गोंदिया व तिरोड़ा नगर परिषद के विकास कार्यों के लिए 7 करोड़ 18 लाख रुपए की निधि मंजूर हुई है।
जिसमें इस निधि के तहत विभिन्न कामों व मार्गों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा किए गए अपने वादे को पूरा किए जाने पर शहर वासियों ने उनका आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि गोंदिया जिले की गोंदिया तिरोड़ा यह दोनों नगर परिषद वह नगर पंचायत के विकास कार्यों को गति देने के के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा कोरोना के खत्म होने पर राज्य शासन को विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजे थे। तथा नगर विकास मंत्रालय से संपर्क कर जिले की नगर परिषद व नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए अधिक से अधिक निधि उपलब्ध किए जाने की मांग की थी, जिसके अनुसार नगर नगर विकास मंत्रालय द्वारा वैशिष्ठ पूर्ण व विशेष रास्ता अनुदान लेखाशिर्ष योजना के अंतर्गत गोंदिया व तिरोड़ा दोनों नगर परिषद के लिए 7 करोड़ 18 लाख रुपए की निधि मंजूर की है।
जिसमें वैशिष्टपूर्ण योजना के अंतर्गत गोंदिया नगर परिषद को 45लाख वरोड़ा नगर परिषद को 32लाख रुपए तथा उसी अनुसार विशेष रास्ता अनुदान लेखाशिर्ष योजना के अंतर्गत गोंदिया नगर परिषद को एक करोड़ 41 लाख व 3 करोड 24लाख 40हजार तथा तिरोड़ा नगर परिषद को एक करोड़ 9 लाख 80हजार व 1 करोड़ 10लाख की निधि मंजूर की गई है इस प्रकार कुल 7 करोड 18लाख की निधि दोनों नगर परिषद को इन योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त होंगी। उपरोक्त निधि सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रस्ताव पर मंजूर हुई है. जिससे गोंदिया व तिरोड़ा शहर के विकास कार्यों को गति प्राप्त होंगी तथा गोंदिया व तिरोड़ा नगर परिषद क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा सांसद प्रफुल्ल पटेल का ध्यान विशेष रूप केंद्रित किया था।
.






