बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के प्रभात टॉकीज परिसर में अतिक्रमण पर नगर परिषद का बुलडोजर चला जिसमें 6 अतिक्रमण को हटाया गया।
गौरतलब है कि गोंदिया नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण पर अब कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू की गई है जिसके चलते गुरुवार 28 अप्रैल की दोपहर 12:00 बजे के दौरान गोंदिया शहर के प्रभात टॉकीज परिसर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण को पूर्ण रूप से हटाया गया है इसके अलावा शहीद भोला भवन से जय स्तंभ चौक तक अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है।
जिस पर प्रशासन द्वारा जल्द ही कार्रवाई किए जाने की संभावना है ,उपरोक्त कार्रवाई गोंदिया नगर परिषद के प्रशासक करण चौहान के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान नगर परिषद बांधकाम अभियंता डाली मदान, नगर रचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग आदि के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान स्थिति तनावपूर्ण
शहर के प्रभात टॉकीज परिसर बरसों से ठेला लगाकर अपनी आजीविका चला रहे छोटे व्यापारियों का अतिक्रमण हटाया गया इस दौरान उनका आक्रोश फूट पड़ा वह कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी थी किंतु उपस्थित अधिकारियों द्वारा तनावपूर्ण स्थिति को संभालते हुए शांत कर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।