बुलंद गोंदिया। नागपुर विभाग पदवीधर मतदार संघ से भाजपा- आरपीआई के उम्मीदवार संदीप जोशी द्वारा 23 नवंबर को आयोजित पत्र परिषद में कहा कि राजनीति में भी वह समाज सेवा को अधिक प्राथमिकता देते हैं। जिसमें 80% समाज सेवा व 20% ही राजनीति है। वह गत 20 वर्षों से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में कार्य कर रहे हैं। साधारण कार्यकर्ता से शुरू हुआ सफर युवा मोर्चा अध्यक्ष, नगरसेवक ,नागपुर महानगरपालिका में स्थाई समिति के अध्यक्ष, व गत 1 वर्षों से महापौर के रूप में कार्य कर रहे हैं। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से समाज सेवा के रूप में नागपुर के शासकीय चिकित्सालय में दीनदयाल प्रकल्प के माध्यम से मरीजों को निशुल्क भोजन व चलित चिकित्सालय के माध्यम से शिविरों का आयोजन कर हजारों मरीजों का ऑपरेशन करवाया गया। बेरोजगार युवकों के लिए विजन फाउंडेशन के माध्यम से निरंतर कार्य कर रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं।पदवीधर मतदाता निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होने पर बेरोजगारों, अंशकालीन कर्मचारियों, पेंशन योजना, शुरू करने आदि विभिन्न मांगों को सदन में रखकर न्याय दिलवाने का कार्य करेंगे। उपरोक्त पत्र परिषद में सांसद सुनील मेंढे, विधायक परिणय फुके, विधायक विजय राहंगडाले, भाजपा जिला अध्यक्ष केशव मानकर, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, नगराध्यक्ष अशोक इंगले, नेतराम कटरे, संजय कुलकर्णी आदि उपस्थित।
राजनीति में भी समाज सेवा को प्राथमिकता- संदीप जोशी
