बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में बड़े पैमाने पर गौण खनिज का अवैध उत्खनन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिस पर लगाम लगाने के लिए जिला राजस्व विभाग द्वारा विशेष पथक तैयार कर कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार एक मामले में अवैध रूप से संग्रहित कर 30 ब्रास रेत गोंदिया तहसील कार्यालय के विशेष पथक द्वारा जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष पथक को जानकारी प्राप्त हुई की ढापेवाडा महलगांव परिसर में गट क्रमांक 28 क्षेत्रफल 1.42 हेक्टेयर भूमि मालिक पतिराम नागपुरे के खेत परिसर में अवैध रूप से रेत का संग्रहण किया गया है जिस पर तहसीलदार आदेश डफर के मार्गदर्शन में कार्रवाई कर 30 ब्रास रेत जप्त की गई । उपरोक्त कार्रवाई ए आर नंदेश्वर पटवारी महलगांव ,डब्ल्यूबी आगाशे पुलिस पाटिल महलगांव द्वारा करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
अवैध रूप से संग्रहित 30 ब्रास रेत जप्त राजस्व विभाग की कार्रवाई
