बुलंद गोंदिया संवाददाता तुमसर। हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर तुमसर के शिवसेना मध्यवर्ती जनसंपर्क कार्यालय में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों शिवसैनिकों द्वारा रक्तदान किया गया।
गौरतलब है कि हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर तुमसर तहसील व शहर शिवसेना के संयुक्त तत्वधान में तुमसर के शिवसेना मध्यवर्ती जनसंपर्क कार्यालय में महारक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों शिव सैनिकों द्वारा रक्तदान किया गया इस रक्तदान शिविर में प्रतिवर्ष अनुसार रक्त दाताओं को शिवसेना की ओर से ठंड के मौसम के चलते स्वेटर व गर्म कपड़े वितरित किए गए । इस शिविर में कुल 60 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान कर बालासाहेब ठाकरे को आदरांजली व्यक्त की गई। इसके साथ ही तुमसर तहसील के कक्षा दसवीं के जरूरतमंद विद्यार्थियों को तुमसर के तज्ज्ञ प्राध्यापकों के माध्यम से गणित व विज्ञान विषय का जनवरी-फरवरी व मार्च इन 3 माह में साईं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मैं निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इस अवसर पर पूर्व सांसद शिशुपाल पटले,सौ.रंजीता कारेमोरे,सौ.रिता हलमारे,नगरसेविका सौ पमाताई ठाकुर,उपविभागीय पोलीस अधिकारी संतोषसिंह बिसेन,तुमसर पोलीस निरीक्षक नितीन चिचोंळकर,तहसीलदार बाबासाहेब टेळे, शिवसेना भंडारा जिल्हा प्रमुख संजय रेहपाडे,भंडारा जिल्हा संघटक किशोर चौधरी, विधानसभा संघटक सुधाकर कारेमोरे, नरेश उचीबगले,दिनेश पांडे,भंडारा जिल्हा कामगार सेना अध्यक्ष श्रीकांत पंचबुधे,अनील सावऀ,तुमसर उपजिल्हा रुग्णालय के डाॅ सचीन बाळबुधे. डाॅ . गोविन्द कोडवाणी .ॲड.तिमांडे , ओमेश्वर वासनिक.किसान गर्जना सस्थांपक राजेन्द्र पटले.युवा सेना पदाधिकारी मनोज चौबै,अनील कारेमोरे.बाजार समीतिचे संचालक अरविंद कारेमोरे, प्रकाश पारधी.तुमसर नगराध्यक्ष प्रदिप पडोळे.नगरसेवक प्रमोद घरडे, अमर रगडे,प्रमोद तितिरमा, सामाजिक कार्यकर्ता तोषल बुरडे,योगेश रंगवाणी, ललीत बोदंरे , सुमीत अग्रवाल,याशीन छवारे,प्रविण भुरे,लोकेश बम्हलोटे,डाॅ.लहाने.गुप्ता तथा अनेक मान्यवर प्रमुख उपस्थित थे।
बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर महारक्तदान शिविर तुमसर के सैकड़ों शिवसैनिकों ने किया रक्तदान
