समाजसेवी विनोद कस्तूरचंद जैसवाल का आकस्मिक निधन

शोकबुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के वरिष्ठ समाजसेवी व फिल्म निर्माता विनोद कस्तूरचंद जैसवाल 69 वर्ष का 30 अप्रैल को दोपहर 4:00 बजे के दौरान आकस्मिक निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार श्याम 7:00 बजे स्थानीय मोक्षधाम में किया गया। वे हिंदी दैनिक कशिश के संस्थापक वीरेंद्र जैसवाल के बड़े भाई थे ।वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनका कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा था । उपचार के दौरान 30 अप्रैल की शाम 4:00 बजे के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया तथा शाम 7:00 बजे मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके आकस्मिक निधन से शोक का वातावरण निर्माण हो गया।

Share Post: