बुलंद गोंदिया। गोंदिया के शासकीय मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय कुंवर तिलक सिंह में अदानी फाउंडेशन के सीएसआर अंतर्गत शुरू किए जाने वाले लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए 30 अप्रैल को पेट्रोलियम व विस्फोटक विभाग से मंजूरी प्राप्त हो गई है। जो आगामी 4 से 5 दिनों में शुरू हो जाएगा ऐसी जानकारी डीन डॉ नरेश तिरपुड़े द्वारा दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट अदानी के सीएसआर फंड से मंजूर हुआ है। जिसके लिए 30 अप्रैल को पेट्रोलियम व विस्फोटक विभाग से मंजूरी प्राप्त हो गई है। तथा उपरोक्त प्लांट का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू है जो आगामी 4 से 5 दिनों में शुरू होने की संभावना है उपरोक्त प्लांट को शुरू करने के लिए जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा, अतिरिक्त जिलाधिकारी राजेश खवले, उप जिलाधिकारी सुभाष चौधरी फूड एंड ड्रग विभाग के अधिकारी नरवने, अदानी फाउंडेशन के नितिन शिरोड़कर वह उनके सहयोगी तथा अनिल शेटें व सहयोगियों का विशेष योगदान रहा है तथा उपरोक्त कार्य के लिए नागपुर के जोशी व कॉमडी का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा है। ऐसी जानकारी शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नरेश तिरपुड़े द्वारा दी गई है।
मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट को विस्फोटक व पेट्रोलियम विभाग से मंजूरी मिली जल्द ही होगा शुरू -डिन डॉ नरेश तिरपुड़े
