बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में बड़े पैमाने पर गौण खनिज का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जाता है। लेकिन अब खनन माफियाओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे ही अवैध रूप से खनन शुरू कर दिया। शुक्रवार 28 मार्च की दोपहर जब जिलाधिकारी प्रजित नायर अपने निवास स्थान की ओर जा रहे थे तो कार्यालय के पीछे पांगोली नदी के समीप शासकीय जमीन पर बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर एक जेसीबी मशीन वह पांच ट्रैक्टरो को जप्त करने की कार्रवाई की।
गौरतलब है की गोंदिया जिले में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गौण खनिज रेती ,मिट्टी ,गिट्टी बजरी मुरूम आदि का बिना शासकीय मंजूरी के अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन बड़े पैमाने पर किया जाता है जिस पर समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाती है लेकिन इसके बावजूद अवैध उत्खनन व परिवहन का यह धंधा बिना रोक टोक के बड़े पैमाने पर चलता है।
जिसमें राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की भी साटगाठ होने के साथ प्रतिमाह करोड़ों रुपए की अवैध कमाई उत्खनन माफिया के साथ-साथ यह शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी की जाती है जिसके चलते अवैध उत्खनन पर कभी लगाम नहीं लग सकती ऐसा चित्र समझ में आता है।
लेकिन कभी-कभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस पर कड़ा रुख अपना कर छापामार कार्रवाई तो की जाती है लेकिन अधिकारियों के तबादले के बाद अधिकांश मामलो में करवाई का निष्कर्ष नहीं निकल पाता।
शुक्रवार 28 मार्च की दोपहर सामने आया जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे ही दिनदहाड़े जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर लगाकर शासकीय जमीन पर गौण खनिज मिट्टी का बड़े पैमाने पर उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था।
दोपहर को जब जिला अधिकारी प्रजित नायर अपने निवास की ओर जा रहे तो अचानक उस ओर उनकी की नजर पड़ी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे जहां जेसीबी मशीन की सहायता से मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा था जब शासकीय मंजूरी के संदर्भ में पूछताछ की तो उत्खनन करने वालों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दे पाए।
समाधान कारक जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा गोंदिया के अपर तहसीलदार श्रीकांत काबड़े व उनकी टीम को बुलाकर इस अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए जिस पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन वह पांच ट्रैक्टर जप्त किया तथा घटनास्थल का पंचनामा कर मामले की जांच अपर तहसीलदार गोंदिया द्वारा शुरू की गई।विशेष यह जिन ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी का परिवहन किया जा रहा था उनमे से अधिकांश में नंबर ही नहीं था जिससे वे ट्रालियां बिना नंबर की थी।
जिले में अवैध परिवहन करते समय बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रालीयो का उपयोग किया जाता है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त जेसीबी मशीन गोंदिया शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झां की बताई जा रही है जिससे यह साबित होता है कि जिले में अवैध उत्खनन में बड़े पैमाने पर राजनीतिक दल के पदाधिकारी लगे हुए हैं साथ ही उनके संरक्षण में ही इस प्रकार का अवैध उत्खनन चल रहा है।