अदानी पावर प्लांट में कोयला खाली करते समय ट्रेन की कपलिंग में दबकर जख्मी मजदूर की मौत

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के तिरोडा स्थित अदानी पावर प्लांट में शनिवार 29 मार्च की दोपहर ट्रेन से कोयला खाली करते समय कपलिंग की चपेट में आकर एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अदानी पावर प्लांट में ट्रेन के माध्यम से कोयल लाया जाता है जिसे प्लांट के अंदर स्थित यार्ड में खाली किया जाता है। अदानी पावर प्लांट में आठ दिनों से कामगारों की हड़ताल के चलते बाहर से अस्थाई कामगारों को काम पर बुलाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी में मध्य प्रदेश निवासी संजय यादव यह शनिवार 29 मार्च की दोपहर ट्रेन से कोयला खाली करने का कार्य कर रहा था इसी दौरान ट्रेन के डब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग की चपेट में आकर सिर पर गंभीर चोट लगने से वह जख्मी हो गया।
जिसे उपचार के लिए नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में रवाना किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत होने की जानकारी सामने आई है।

घटनास्थल पर ही मौत
अदानी पावर प्लांट में काम कर रहे हैं कामगार संजय यादव की ट्रेन की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी लेकिन प्लांट के बाहर कामगारों के चल रहे आंदोलन को देखते हुए उसे घटनास्थल पर मृत घोषित न कर उसको नागपुर रवाना किया गया।
जिससे प्लांट परिसर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो तथा मजदूरों में आक्रोश निर्माण ना हो हालांकि प्लांट में इस घटना को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन फिर भी यह घटना की जानकारी बाहर आई गई।

Share Post: