2500 की रिश्वत लेखा अधिकारी लेखा परीक्षक शिक्षा विभाग संजय बोकडे एसीबी की गिरफ्त में

बुलंद गोंदिया। लेखा अधिकारी वर्ग दो लेखा परीक्षक शिक्षा विभाग संजय रामभाऊ बोकडे उम्र 49 वर्ष को 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी लोकसेवा विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय कोसमतोडी सड़क अर्जुनी के मुख्य अध्यापक के विद्यालय के परिचय का कार्य करने वाले भीमराव रंगारी का दिसंबर 2024 में निधन हो गया था।
जिसकी सेवा के अंतर्गत प्रगति योजना व अन्य दूसरे लाभ के वेतन निश्चित करने के लिए संपूर्ण दस्तावेज आरोपी को दिए थे। उपरोक्त वेतन निश्चित करके व जांच करने के लिए आरोपी द्वारा 3000 की रिश्वत की मांग की थी लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत न देने की मनसा बनाते हुए उपरोक्त मामले की शिकायत गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो में की।
फरियादी से शिकायत प्राप्त होने पर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा मामले की जांच व कार्रवाई 24 मार्च को करते हुए फरियादी से पंचों के समक्ष 2 हजार 500 रुपए की रिश्वत नगद लेते हुए लेखा अधिकारी कार्यालय लेखा परीक्षक पथक शिक्षा विभाग गोंदिया मनोहर नगर परिषद माध्यमिक व कनिष्ठ महाविद्यालय में रंगे हाथों धर दबोचा।
आरोपी को गिरफ्तार कर गोंदिया शहर पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रति बंधक कानून की धारा के तहत मामला दर्ज करवाया तथा इस दौरान आरोपी की तलाशी लेने पर उसके के पास से 35500 नगद वह सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन जप्त किया गया।
इसके साथ ही आरोपी के घर की तलाशी भी एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा ली जा रही है।

उपरोक्त करवाई पुलिस अधीक्षक एसीबी नागपुर डॉ. दिगंबर प्रधान, अपर पुलिस अधीक्षक एसीबी सचिन कदम , संजय पुंरदरे नागपुर परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में उप अधीक्षक एसीबी गोंदिया विलास काड़े के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार ,उमाकांत उगले ,सहायक फौजदार चंद्रकांत करपे, पो. हवा. मंगेश काहालकर, ना.पो.शि. संतोष शेंडे, संतोष बोपचे,अशोक कापसे, म.ना.पो.शि.संगीता पटले , रोहिणी डांगे, चालक नापोशि दीपक बाटबर्वे द्वारा की गई।

Share Post: