बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में गुरुवार 28 जनवरी को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जांच में 18 नए मरीज सामने आए उपचार के पश्चात 14 मरीज स्वस्थ हुए,वहीं आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई। तथा जिले में 144 क्रियाशील मरीज है। एव 2773 स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण।
नए मरीज-(18) आए उनमें गोंदिया तहसील-10 ,तिरोड़ा तहसील-03 ,गोरेगांव तहसील-02 ,आमगांव तहसील-02 ,सालेकसा तहसील-00 , देवरी तहसील-01 ,सड़क अर्जुनी तहसील-00 , अर्जुनी मोरगांव तहसील-00 , जिला बाहर-00 मरीज का समावेश है।
स्वस्थ हुए मरीज-(14) मरीज गोंदिया तहसील-06 ,तिरोड़ा तहसील-00 ,गोरेगांव तहसील-01 ,आमगांव तहसील-04 ,सालेकसा तहसील-01 , देवरी तहसील-00 ,सड़क अर्जुनी तहसील-00 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-02 ,जिला बाहर- 00 मरीज का समावेश है।
मरीजों की संख्या-14175,स्वस्थ हुए-13849 ,क्रियाशील मरीज-144 ,होमकोरन्टाईन-70 तथा अब तक -182 मरीजों की मौत हुई।
2773 स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण
जिले में 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें 27 जनवरी तक 2231 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया,तथा 28 जनवरी को 542 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ जिसमें शासकीय जिला चिकित्सालय के.टी.एस में 107 ,तिरोड़ा के उप जिला चिकित्सालय में 66 देवरी के उप जिला चिकित्सालय में 94 ,शासकीय महिला चिकित्सालय में 58 ,अर्जुनी मोरगॉव में 151,खमारी 66 स्वास्थ्य कर्मियों का समावेश है।
