श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विदर्भ के साडे बारह हजार ग्रामों में निधि समर्पण ग्रह संपर्क अभियान होंगा- गोविंद शेन्डे

बुलंद गोंदिया। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जिसके लिए पूरे देश में निधि समर्पण व ग्रह संपर्क अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विदर्भ के साडे बारह हजार ग्रामों में इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक घर में पहुंचा जाएगा इस प्रकार की जानकारी 28 जनवरी को गोंदिया के कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में विदर्भ प्रांत के अभियान प्रमुख गोविंद शेन्डे द्वारा दी गई। आगे उन्होंने बताया कि 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के पश्चात श्री राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जिसके लिए चले लंबे संघर्ष में 75 लड़ाइयां लड़ी गई जिसमें 4 लाख से अधिक लोगों ने अपना बलिदान दिया जिसके पश्चात ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो पाया है। इस मंदिर निर्माण में देश के सभी नागरिकों व समाज का सहयोग सहयोग हो इसके लिए पूरे भारत में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक निधि समर्पण व गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पूरे विश्व में यह अभियान सबसे बड़ा अभियान है। इसके अंतर्गत विदर्भ प्रांत के साडे बारह हजार ग्रामों में तथा गोंदिया जिले के 781 ग्रामों में स्वयंसेवक पहुंच कर संपर्क करेंगे जिसे मंदिर निर्माण में सभी का सहयोग प्राप्त हो। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि निर्माण हो रहा भव्य राम मंदिर पूरे विश्व में सबसे बड़ा तीर्थ क्षेत्र साबित होगा मंदिर निर्माण में लोहा व सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा जिसे एक विशेष तकनीकी के माध्यम से बनाया जाएगा। मंदिर तीन मंजिला होगा जिसकी 360 फीट लंबाई 235 फीट चौड़ाई 161 फीट ऊंचाई होंगी तथा जिसकी नींव 200 फीट गहरी होंगी तथा मंदिर के निर्माण में करीब 2000 करोड रुपए से अधिक राशि की लागत की संभावना है। ग्रह संपर्क अभियान के अंतर्गत 1 फरवरी से सभी ग्रामों में राम भक्त स्वयंसेवक पहुंचेंगे जिसमें नागरिक अपनी स्वेच्छा से अपना सहयोग देंगे जिसके लिए 10 रु 100 रु व 1000रु राशि के कूपन रसीद के माध्यम से संग्रह किया जाएगा। आयोजित पत्र परिषद में विश्व हिंदू परिषद के भीकम शर्मा, मनोज पारेख, सचिन चौरसिया, अनिल हुदांनी, देवेश मिश्रा उपस्थित थे।

Share Post: