बुलंद गोंदिया। जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में निरंतर नक्सलियों द्वारा हमले के उद्देश्य से छुपाए गए विस्फोटक सामग्री बरामद की जा रही है। इसी के चलते 24 जनवरी को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर के शोरी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले उमरपायली से जुनेवाणी मार्ग से लगे पहाड़ी जंगल परिसर में नक्सलियों द्वारा छुपाया गया विस्फोटक पदार्थ व चलन से बाहर पुराने 500 के नोट बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त जानकारी प्राप्त होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी उपविभागीय अधिकारी देवरी जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में c-60 कमांडो पथक नवेगांव बांध, पुलिस स्टेशन केशोरी के अधिकारी व कर्मचारी बी. डी. डी. एस पथक द्वारा सर्च ऑपरेशन पहाड़ी जंगल परिसर में चलाया गया जहां एक गड्ढे में एक संदेहास्पद वस्तु दिखाई गई। जिसकी जांच किए जाने पर उसमें विस्फोटक सामग्री पाई गई जिसमें यूरिया खाद, निरमा पाउडर, एक स्विच बटन, लाल रंग का इलेक्ट्रिक वायर, गंधक, कपूर, एक पुरानी भरमार सिंगल बोर बंदूक तथा 500 रु के पुराने नोट 4,40000 बरामद किए गए उपरोक्त मामले में केशोरी पुलिस थाने में नक्सलियों के खिलाफ भादवि की धारा 307 सहायक धारा 17, 18, 20, 23 यू. ए. पी. ए सहायक धारा 4,5 भारतीय विस्फोटक कानून तथा सहायक धारा 3 \ 25 भारतीय हथियार कानून के तहत मामला दर्ज कर उपरोक्त मामले की जांच उपविभागीय अधिकारी देवरी द्वारा की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंदर नालकुल, केशोरी के थानेदार संदीप इंगले, पुलिस उप निरीक्षक मुंडे, पुलिस उपनिरीक्षक नागरे, c-60 कमांडो पथक नवेगांव बांध, बी.डी.डी.एस पथक गोंदिया के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई।
केशोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी परिसर में नक्सलियों द्वारा छुपाया गया विस्फोटक व पुराने नोट बरामद
