शेंडा जिला परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सभा का आयोजन
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्वारा विकास कामों के कार्यों में गति बढ़ाई है। जिसे पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पक्ष के माध्यम से किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें ऐसा आवाहन शेंडा जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित सभा में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा, आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को लेकर सड़क अर्जुनी तहसील के बामणी खड़की में रमेश इड़पाते के निवास स्थान पर शेंडा में अलाउद्दीन राजानी के राइस मिल परिसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्यों की सभा आयोजित की गई थी। जिसमें जैन ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अथक परिश्रम से एक अच्छा परिणाम सामने आया है। ऐसा ही परिश्रम आगामी चुनाव में को ध्यान में रखते हुए किया जाए साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान जरूरतमंदों को सहायता की गई तथा जिले के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो कोरोना संक्रमण के दौरान दवाइयों की कमी ना हो इसके लिए सांसद पटेल द्वारा शासन स्तर पर कार्य किया है। जिससे जिले वासियों को काफी राहत मिली। आयोजित सभा में विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, तहसील अध्यक्ष डॉक्टर अविनाश काशीवार, महिला तहसील अध्यक्ष रजनी गिरिपुंजे ,गंगाधर परशुरामकर ने भी संबोधित किया। आयोजित सभा में अविनाश कोरे, अल्लाउद्दीन राजानी, सौ. छाया चौव्हाण, आनंद ईळपाते,श्रीमती प्रमिभा कोरे,शिवाजी गहाणे, दिनेश कोरे,रमेश ईळपाते,एफ. आर. टी शाह , कृष्ण ठलाल,चंदु बहेकार,शारदा मेश्राम, दिनेश सलामे, हिरालाल डोंगरे,धर्मलाल मांडरे, आत्माराम कापगते, रमेश कोरे, ईश्वर परतेकी, शामलाल उईके,राजु कोडापे,तुळशीदास मरस्कोल्हे, व्यंकट मडावी, अविनाश मेश्राम, वामण गजभिये, हिम्मत सुफोदनी, होमराज दखने, राहुल कानेकर, वामन लांजेवार, दिनेश सलामे, ओ.जी.कापगते, के.बी. चौहान, गणेश माहुले, भाऊराव डोंगरवार, राजकुमार मेश्राम, श्यामलाल उईके,सेवकराम टेकाम, जीवन भलावी, प्रेमलाल मेश्राम, राधेश्याम मसराम, बारीकराम इळपाते, दिलीप वंजारी, रतनलाल शेंडे, जगनलाल उईके, चेतन नागपुरे, काशीराम आचले, प्रल्हाप पंधरे, भैयालाल उईके, राजकुमार गायधने, नंदलाल सरोते, चंदुलाल उईके, मुकुंद कापगते, परसराम वटी, इब्राहीम शेख, उत्तमकुमार गणवीर, शुभम गणवीर, सेवकराम शेंद्रे, सेवकराम मसराम, मंसाराम टेकाम, तुकाराम पंधरे, चैतराम मरस्कोल्हे, दिपक बांते, संजय मानवटकर, भरतराम मरस्कोल्हे, ताराचंद कोहळे, नरेश टेंभरे, समीर शेख , रंजीत कोहळे, उमेश लिल्हारे, साधुराम लिल्हारे, धनलाल राणे, निलकंठ उईके, राजाराम उईके, शालिकराम मडावी, विलास उईके, विनोद पंधरे, सुनिल तोफा,आदित्य टेकाम व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर तहसील के नवनिर्वाचित ग्रामपंचायत सदस्यो का सत्कार राजेंद्र जैन,मनोहर चंद्रीकापुरे के हस्ते किया गया।
कार्यकर्ता पक्ष के विकासात्मक कार्यों को जनता तक पहुंचाएं- राजेंद्र जैन
