दासगाँव में सभामंडप, सड़क बांधकाम का भूमिपूजन विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते संपन्न
बुलंद गोंदिया । गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के दासगाँव बुर्ज एवं दासगाँव खुर्द अलग-अलग ग्राम पंचायत में 16 जनवरी को विधायक विकास निधि से मंजूर दो सभामंडप एवं सड़क बांधकाम का भूमिपूजन विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते संपन्न हुआ।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, सिर्फ सड़को, सभामंडपो का भूमिपूजन करना मेरा उद्देश्य और मकसद नहीं है। मुझे इन बुनियादी व्यवस्थाओं के साथ हर स्तर पर कार्य करना है। केंद्र और राज्य सरकारों से ज्यादा से ज्यादा निधि खींचकर लाकर क्षेत्र का बहुमुखी विकास करने हेतु कटिबद्धता से मैं कार्य कर रहा हूँ। आम नागरिको को रोजगार मिले, ग्राम स्तरों की हालातो में सुधार हो, हर जरूरतमंद को मकान मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, शिक्षा और महिलाओं की आर्थिक उन्नति हेतु भी मैं ततपरता से कार्य कर रहा हूँ। इस अवसर पर दासगाँव बु. की सरपंच रानुताई नशीने, उपसरपंच ओमदास नंदेश्वर, दासगाव खुर्द की सरपंच मायाताई कोल्हे, भाऊराव ऊके, छत्रपाल तुरकर, रामराज खरे, मुनेश रहांगडाले, सेंट्रल कृषक संचालक दिनेश तुरकर, गुनिराम सेवईवार, चुनेश तुरकर, अरुण तुरकर, कन्नीलाल सोनवाने, रामेश्वर जगने, दूंदेश्वर नेवारे, सुकलाल बोपचे, ज्ञानेश्वर वैद्य, सुरेंद्र भगत, सचिन बडगूजर, नितिन बिसेन, सोहनलाल चौधरी, बैद्यनाथ पटले, दीपक गौतम, श्रावण रहांगडाले, धुवप्रसाद रहांगडाले, घासिलाल कटरे, कविता रहांगडाले, योगेश निखाडे, भाऊलाल तुमडाम, वसंतराज चौधरी, सहित दोनों ग्रामो के नागरिक उपस्थित थे।
मेरा कार्यकाल जनता के सर्वागीण विकास हेतु समर्पित-विधायक विनोद अग्रवाल
